प्रेगनेंट हैं लेकिन नहीं दिख रहा कोई भी लक्षण, जानें क्‍या ये नॉर्मल है या नहीं? Is it Normal To Not Have Any Pregnancy Symptoms, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan

प्रेगनेंट हैं लेकिन नहीं दिख रहा कोई भी लक्षण, जानें क्‍या ये नॉर्मल है या नहीं?

  • प्रेगनेंसी के दौरान शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, ऐसे में कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। लेकिन ज्यादातर महिलाएं इस बात की शिकायत करती हैं कि वह प्रेगनेंट तो हैं पर उन्हें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। जानिए क्या ये नॉर्मल है या नहीं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
प्रेगनेंट हैं लेकिन नहीं दिख रहा कोई भी लक्षण, जानें क्‍या ये नॉर्मल है या नहीं?

प्रेगनेंसी सभी महिलाओं के लिए एक खास एक्सपीरियंस है। इस दौरान महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। ऐसे में कुछ कुछ कॉमन लक्षण जैसे कि मॉर्निंग सिकनेस, थकान, बार-बार पेशाब आना या सांस फूलने की शिकायत होती है। लेकिन ये जरूरी नहीं है कि सभी महिलाओं को प्रेगनेंसी के लक्षण महसूस हों। कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी में कोई भी लक्षण दिखाई नहीं देता। ऐसे में महिलाओं को लगने लगता है कि उनकी प्रेग्‍नेंसी में कोई प्रॉब्‍लम है या लक्षण न होना नॉर्मल नहीं है। ऐसे में यहां जानिए कि आखिर प्रेगनेंसी में कोई लक्षण न दिखना क्या नॉर्मल है या नहीं।

क्या प्रेगनेंसी के कोई लक्षण न होना नॉर्मल है?

हर महिला की प्रेगनेंसी अलग होती है। लेकिन अगर प्रेगनेंसी रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद भी आपमें प्रेगनेंसी के कोई लक्षण नहीं हैं, तो महिला के मन में डर हो सकता है कि ये नॉर्मल है या नहीं। तो आपको बता दें कि प्रेगनेंट होने के बाद कोई लक्षण न होना नॉर्मल है। कुछ महिलाओं को पूरे नौ महीने तक को लक्षण महसूस नहीं होता और इस तरह की प्रेगनेंसी नॉर्मल है। बस आप बच्चे के दिल की धड़कन सुनें और अपने बच्चे की गतिविधियों को महसूस करें। कुछ महिलाओं को प्रेगनेंसी के माइल्ड लक्षण दिख सकते हैं।

लक्षणों को लेकर न लें ज्यादा स्ट्रेस

प्रेगनेंसी के दौरान किसी महिला को मतली और उल्‍टी बहुत ज्‍यादा होती है तो किसी को यह प्रॉब्‍लम बिल्‍कुल नहीं होती लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि प्रेग्‍नेंसी में नॉर्मल नहीं है। जब तक आपकी रिपोर्ट और अल्ट्रासाउंड में सब सही आ रहा है तो आप लक्षणों को लेकर स्ट्रेस नहीं लेना चाहिए।

क्या कोई लक्षण न होने का मतलब यह है कि मिसकैरेज हो जाएगा?

गर्भावस्था के लक्षण न दिखने का मतलब यह नहीं है कि आपका मिसकैरेज हो जाएगा। कुछ महिलाओं के लिए, यह बिल्कुल कॉमन है। लेकिन अगर आपमें लक्षण थे और वे अचानक चले जाते हैं, या अगर आपको ब्लीडिंग, स्पॉटिंग या पेट में तेज दर्द जैसे लक्षण हैं, तो तुरंत हेल्थ एक्सपर्ट से बात करें।

ये भी पढ़ें:प्रेगनेंसी में क्यूट बच्चों के फोटो देखने से क्या आने वाला बेबी होता है खूबसूरत?
ये भी पढ़ें:क्यों 3 महीने तक छुपाई जाती है प्रेगनेंसी, कब होता है सभी को बताने का सही समय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।