इसके पीछे नाथूराम गोडसे के समर्थक;विवादित पोस्टर पर दिग्विजय सिंह ने BJP-RSS को सुनाया
- कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दावा किया कि उनके विवादित पोस्टर लगाने के पीछे नाथूराम गोडसे के समर्थक थे। पूर्व मुख्यमंत्री को गद्दार बताने वाले पोस्टर इंदौर और अन्य शहरों में दिखाई दिए, जिसमें संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए उनकी आलोचना की गई थी।

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दावा किया कि उनके विवादित पोस्टर लगाने के पीछे नाथूराम गोडसे के समर्थक थे। पूर्व मुख्यमंत्री को "गद्दार" बताने वाले पोस्टर इंदौर और अन्य शहरों में दिखाई दिए, जिसमें संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए उनकी आलोचना की गई थी। दिग्विजय सिंह की तस्वीर वाले एक पोस्टर पर एक नारा था:"देश, धर्म, पूर्वजों के गद्दार"।
इंदौर के महू नाका चौराहे पर लगे एक ऐसे पोस्टर पर "भारतीय जनता युवा मोर्चा, इंदौर महानगर" छपा हुआ था। कांग्रेस ने पहले ही शहर के छत्रीपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। विवादास्पद पोस्टर पर टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर,सिंह ने महू में पीटीआई को बताया,"जो लोग (नाथूराम) गोडसे का समर्थन कर रहे हैं, वे मुझे गद्दार कहते हैं। असल में,ये लोग गद्दार हैं"।
उन्होंने दावा किया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम संविधान के प्रावधानों के खिलाफ है और इस कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। 78 वर्षीय कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वक्फ अधिनियम पर उनके रुख का विरोध केवल इसलिए हो रहा है क्योंकि वह "महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर के अनुयायी" और भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के दुश्मन हैं। सिंह ने उनकी 134वीं जयंती पर अंबेडकर के जन्मस्थान महू में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अंबेडकर की विरासत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा,"अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान सर्वसम्मति से पारित किया गया था। इसलिए,किसी भी पार्टी के लिए इसका श्रेय लेना उचित नहीं है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।