ncpand shiv sena announced mlc byelection candidates बीजेपी के बाद NCP-शिवसेना ने भी उतारे विधान परिषद उपचुनाव के उम्मीदवार, किसे मिला मौका, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़ncpand shiv sena announced mlc byelection candidates

बीजेपी के बाद NCP-शिवसेना ने भी उतारे विधान परिषद उपचुनाव के उम्मीदवार, किसे मिला मौका

  • महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महायुती ने सभी पांच सीटों पर होने वाले एमएलसी उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान कर दिए हैं। एनसीपी ने संजय खोडके और शिवसेना ने चंद्रकांत रघुवंशी को उम्मीदवार बनाया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
बीजेपी के बाद NCP-शिवसेना ने भी उतारे विधान परिषद उपचुनाव के उम्मीदवार, किसे मिला मौका

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के सहयोगी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 27 मार्च को महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को एक-एक उम्मीदवार की घोषणा की। इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

शिवसेना ने नंदुरबार जिले से पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता चंद्रकांत रघुवंशी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राकांपा ने संजय खोडके को मैदान में उतारा है। संजय खोडके की पत्नी ने 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।

बीजेपी ने नागपुर के पूर्व महापौर और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी सहयोगी माने जाने वाले संदीप जोशी की उम्मीदवारी की भी घोषणा की है। इसके अलावा पार्टी ने राज्य महासचिव संजय केनेकर और पूर्व विधायक दादाराव केचे को भी उम्मीदवार बनाया है।

इन पांच सीटों के लिए उपचुनाव निर्विरोध होने की संभावना है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में मौजूदा सदस्यों के जीतने के बाद विधान परिषद में पांच सीटें खाली हो गई थीं। राज्य विधान परिषद हेतु 27 मार्च को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 20 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

यदि पांच से अधिक उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं करते हैं तो चुनाव निर्विरोध होगा। राज्य विधान परिषद में 78 सदस्य हैं। विधानसभा के विपरीत, परिषद हर पांच साल में भंग नहीं होती, और सदस्य छह साल का कार्यकाल पूरा करते हैं।