China on relations with India It is important to work together instead of swallowing each other एक-दूसरे को निगलने की जगह साथ काम करना जरूरी; भारत के साथ संबंधों पर चीन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़China on relations with India It is important to work together instead of swallowing each other

एक-दूसरे को निगलने की जगह साथ काम करना जरूरी; भारत के साथ संबंधों पर चीन

  • india china realtion: भारत और चीन के संबंधों को लेकर चीनी विदेश मंत्री का कहना है कि दोनों देशों को साथ काम करने की जरूरत है। दोनों देशों को ग्लोबल साउथ को आगे बढ़ाने के लिए करीबी से काम करने की जरूरत है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
एक-दूसरे को निगलने की जगह साथ काम करना जरूरी; भारत के साथ संबंधों पर चीन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की वजह से वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच चीनी विदेश मंत्री ने वांग यी ने भारत के साथ रिश्तों को लेकर अपनी राय रखी है। यी का कहना है कि भारत और चीन को हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए साथ में काम करने की जरूरत है। यी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत और चीन के संबंधों में आपसी सम्मान और संवेदनशीलता की जरूरत है।

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए वांग यी ने कहा कि भारत और चीन को विकास और उन्नति के लिए साथ काम करने की जरूरत है। दोनों देशों को एक-दूसरे का समर्थन करना होगा। एक-दूसरे को निगलने की कोशिश करने या एक दूसरे के खिलाफ खड़े होने की जगह हमें करीब से साथ काम करने की जरूरत है। वांग ने इस बात पर भी जोर दिया कि चीन और भारत को साथ मिलकर ग्लोबल साउथ को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों को निर्धारित करने के लिए सीमा विवाद भी एक मात्र कारण नहीं होना चाहिए।

सीमा पर आपसी सम्मान और संवेदनशीलता जरूरी- जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा भारत-चीन संबंधों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भारत चीन के साथ में स्थिर संबंध चाहता है और ऐसे संबंध जिसमें नई दिल्ली के हितों का सम्मान और संवेदनशीलता को भी मान्यता दी जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि कैसे एक स्थिर संतुलन बनाया जाए। हम एक स्थिर संबंध चाहते हैं जहां हमारे हितों का सम्मान किया जाए, हमारी संवेदनशीलताओं को पहचाना जाए और जहां यह हम दोनों के लिए काम करे। हमारे रिश्ते में यही मुख्य चुनौती है।