Donald trump leave Bangladesh to pm Narendra modi met Tulsi gabbard बांग्लादेश का क्या करना है PM मोदी जानें, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया भारत को फ्री हैंड, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Donald trump leave Bangladesh to pm Narendra modi met Tulsi gabbard

बांग्लादेश का क्या करना है PM मोदी जानें, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया भारत को फ्री हैंड

  • तुलसी गबार्ड कई मौकों पर पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। साल 2021 में उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पेश किया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश का क्या करना है PM मोदी जानें, डोनाल्ड ट्रंप ने दिया भारत को फ्री हैंड

अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में बांग्लादेश मुद्दे को लेकर बड़ी चर्चा हुई है। खबर है कि ट्रंप ने बांग्लादेश में जारी हालात में अमेरिका की भूमिका से साफ इनकार कर दिया है। साथ ही मुल्क को लेकर फैसला भी पीएम मोदी पर छोड़ा है। साथ ही भारतीय पीएम ने राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी बांग्लादेश के हालात को लेकर चर्चा की है।

वॉशिंगटन में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और रिश्तों पर चर्चा की। साथ ही ट्रंप ने कहा, 'मैं बांग्लादेश का मुद्दा पीएम मोदी पर छोड़ता हूं।'

बीते साल बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना की सरकार गिर गई थीं। खुद उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ गया था। इसके बाद नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया था। खास बात है कि एक ओर जहां यूनुस को अमेरिकी नेता हिलेरी क्लिंटन का करीबी माना जाता हैं। वहीं, ट्रंप और वह एक दूसरे को खास पसंद नहीं करते हैं। यूनुस ने ट्रंप के पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर भी आलोचना की थी।

विदेश मंत्रालय ने गबार्ड के साथ हुई पीएम मोदी की बैठक को लेकर कहा, 'चर्चा के मुद्दे द्विपक्षीय खुफिया सहयोग बढ़ाने, साइबर सिक्योरिटी, उभरते हुए खतरे और रणनीतिक खुफिया जानकारी साझा करे के रहे।' माना जा रहा है कि बांग्लादेश की स्थिति लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई है। खास बात है कि भारत के पड़ोसी मुल्क में जारी हालात का भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता पर भी काफी असर पड़ता है।

तुलसी गबार्ड ने हिन्दुओं पर अत्याचारों के खिलाफ उठाई थी आवाज

गबार्ड कई मौकों पर पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। साल 2021 में उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पेश किया था। तब उन्होंने प्रस्ताव में बताया था कि कैसे 50 साल पहले पाकिस्तानी सेना ने हजारों बांग्लादेश में बंगाली हिन्दुओं को प्रताड़ित किया और हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गबार्ड की मां ने हिन्दू धर्म में परिवर्तन कर लिया था। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को हिन्दू नाम दिए थे। गबार्ड पहली हिन्दू कांग्रेस वुमन भी रह चुकी हैं। उन्होंने हाथ में भगवद गीता लेकर पद की शपथ ली थी। इससे पहले उनकी पीएम मोदी से साल 2019 में न्यूयॉर्क में मुलाकात हो चुकी है। वह साल 2022 में डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़कर रिपब्लिकन में शामिल हो गई थीं।

ट्रंप से मुलाकात करने वाले चौथे नेता हैं पीएम मोदी

पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप अब तक चार नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। सरकार में उनकी वापसी के बाद सबसे पहले व्हाइट हाउस इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहुंचे थे। इसके बाद जापान के पीएम शिगेरु इशिबा और इसके बाद जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने भी अमेरिका पहुंचकर ट्रंप से मुलाकात की थी।