Kangana Ranaut reacts on demolition over Kunal Kamra Eknath Shinde joke कामरा को कंगना रनौत ने भी सुनाया, BMC के एक्शन पर कहा- मेरे समय गैरकानूनी था…, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kangana Ranaut reacts on demolition over Kunal Kamra Eknath Shinde joke

कामरा को कंगना रनौत ने भी सुनाया, BMC के एक्शन पर कहा- मेरे समय गैरकानूनी था…

  • कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक क्रैक कर पूरे महाराष्ट्र में हलचल मचा दी है। अब इस पर अभिनेत्री से सांसद बनीं कंगना रनौत का बयान सामने आया है। कंगना ने BMC के एक्शन पर क्या कहा?

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 01:21 PM
share Share
Follow Us on
कामरा को कंगना रनौत ने भी सुनाया, BMC के एक्शन पर कहा- मेरे समय गैरकानूनी था…

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक क्रैक कर कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों विवादों में फंस गए हैं। जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित कई सत्तारूढ़ नेताओं ने कुणाल कामरा को जमकर लताड़ लगाई है वहीं दूसरी तरफ उद्धव गुट की सेना उनके समर्थन में उतरी है। इस बीच सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम, BMC ने उस होटल के स्टूडियो पर भी एक्शन लिया जिसमें कुणाल कामरा का शो हुआ था। जानकारी के मुताबिक स्टूडियो के कुछ हिस्सों को गैर कानूनी बढ़कर ध्वस्त कर दिया गया है। अब इस मामले पर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की प्रतिक्रिया सामने आई है। कंगना रनौत ने कुणाल कामरा को जमकर सुनाया है।

मंगलवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कंगना ने कहा है कि लोग दो मिनट की प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं जो निंदनीय है। साथ ही उन्होंने BMC के एक्शन को सही करार दिया है। कंगना रनौत ने मुंबई स्थित अपने घर पर BMC के एक्शन से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा, “मैं उसे हादसे को इस हादसे से बिल्कुल नहीं जोडूंगी क्योंकि वह एक गैर कानूनी कदम था, जबकि यह एक कानूनी कदम है।”

एकनाथ शिंदे पर बोलीं

कंगना ने आगे कहा, “आप कोई भी हो लेकिन किसी व्यक्ति का इस तरह से अपमान करना ठीक नहीं। राजनेताओं के लिए उनकी इज्जत ही सबसे बड़ी चीज होती है। आप कॉमेडी के नाम पर उनकी इज्जत उछाल रहे हैं, उनकी अपकीर्ति कर रहे हैं, उनके काम को नीचा दिखा रहे हैं। शिंदे जी रिक्शा चलाया करते थे और वह आज अपने दम पर इतना आगे आए हैं।”

ये भी पढ़ें:माफी नहीं मांगना उसकी इच्छा, पर कभी तो बाहर निकलेगा; कामरा को मंत्री की चेतावनी
ये भी पढ़ें:ऐसा लग रहा है सुपारी ली है, कुणाल कामरा के जोक पर पहली बार बोले एकनाथ शिंदे
ये भी पढ़ें:भीड़ से नहीं डरता, अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज पर करूंगा; कुणाल कामरा का रिएक्शन

2 मिनट के फेम के लिए…

कंगना यहीं नहीं रुकी। उन्होंने कुणाल कामरा को लेकर कहा कि वे अपनी जिंदगी में कुछ कर नहीं पाए और इसलिए प्रसिद्धि के लिए इस तरह के कामों का सहारा लेते हैं। उन्होंने कहा, “कौन हैं ये लोग? ये लोग जो कुछ जिंदगी में कर नहीं पाए। अगर आप लिख सकते हैं तो साहित्य में कुछ लिखिए। कॉमेडी के नाम पर गाली-गलोज करना, हमारे ग्रंथो का मजाक उड़ाना, लोगों का मजाक उड़ाना, माताओं-बहनों का मजाक उड़ाना? हमारा समाज कहां जाता जा रहा है? यह सब सिर्फ 2 मिनट के फेम के लिए हो रहा है। हम जो कह रहे हैं हमें उसकी उसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।”