kunal kamra video Nirmala Sitharaman finance minister Maharashtra deputy cm Eknath shinde video सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी आई, अब कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर बनाया वीडियो, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़kunal kamra video Nirmala Sitharaman finance minister Maharashtra deputy cm Eknath shinde video

सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी आई, अब कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर बनाया वीडियो

  • स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जहां वह एक गाने के जरिए वित्त मंत्री को 'निर्मला ताई' बुला रहे हैं

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी आई, अब कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर बनाया वीडियो

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है। उन्होंने बुधवार को एक वीडियो शेयर किया, जहां वह एक गाने के जरिए वित्त मंत्री को 'निर्मला ताई' बुला रहे हैं और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। खास बात है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर विवाद गहरा गया था।

करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में कामरा ने जोक किया, 'आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। मेट्रो है इनके मन में खोद कर कर लें अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई। कहते हैं इसको तानाशाही।'

उन्होंने आगे कहा, '...देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई। लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई। मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई। कहते हैं इसको निर्मला ताई।'

पुलिस ने किया तलब

मुंबई में डिप्टी सीएम शिंदे पर टिप्पणी के मामले में कामरा को पुलिस ने फिर से तलब किया है। इससे पहले भी उन्हें मंगलवार को नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बगैर नाम लिए 'गद्दार', 'ठाणे का रिक्शा' जैसी टिप्पणियां की थीं। शिवसेना की तरफ से उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं।

इस कार्यक्रम के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की थी। डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा था, ‘अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन एक सीमा होनी चाहिए।’