mallikarjun kharge attack on jp nadda says why you not trained your ministers in rajyasabha अपने मंत्रियों को ट्रेनिंग क्यों नहीं देते? सदन में जेपी नड्डा पर बरस पड़े मल्लिकार्जुन खरगे, क्या मामला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़mallikarjun kharge attack on jp nadda says why you not trained your ministers in rajyasabha

अपने मंत्रियों को ट्रेनिंग क्यों नहीं देते? सदन में जेपी नड्डा पर बरस पड़े मल्लिकार्जुन खरगे, क्या मामला

  • उच्च सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि वे अपने मंत्रियों को ट्रेनिंग क्यों नहीं देते। पूरा मामला क्या है।

Gaurav Kala नई दिल्ली, भाषाTue, 11 March 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
अपने मंत्रियों को ट्रेनिंग क्यों नहीं देते? सदन में जेपी नड्डा पर बरस पड़े मल्लिकार्जुन खरगे, क्या मामला

राज्यसभा में मंगलवार को उस समय माहौल गर्म हो गया, जब नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तीखा पलटवार किया। खरगे ने नड्डा को कहा कि वे अपने मंत्रियों को ट्रेनिंग क्यों नहीं देते? एक दिन पहले नड्डा ने भी इसी तरह की नसीहत खरगे को दी थी।

दरअसल, राज्यसभा की कार्यवाही आरंभ होने पर उपसभापति हरिवंश आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवा रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान की परिषद के लिए निर्वाचन का प्रस्ताव पेश करने के लिए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का नाम पुकारा। लेकिन वह सदन में उपस्थित नहीं थे।

मंत्री की अनुपस्थिति शर्म की बात

विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि मंत्री की अनुपस्थिति ‘शर्म की बात’ है। खरगे ने कहा कि नेता सदन जे पी नड्डा ने सोमवार को नसीहत दी थी कि नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के सदस्यों को सदन के नियमों का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पूछता हूं आपको। आप क्यों ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) नहीं लेते? आपके लोग समय पर नहीं आते... मंत्री गण भी नहीं आते... ये शर्म की बात है।’’

ये भी पढ़ें:यूपी से बिहार तक गंदा पानी; खरगे का आरोप- मां गंगा से किया वादा भूले मोदी जी

मामला क्या है

उल्लेखनीय है कि विपक्ष दलों ने मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और लोकसभा सीटों के परिसीमन के मुद्दे पर सोमवार को राज्यसभा में हंगामा किया था और आसन की ओर से इन मुद्दों पर कार्यस्थगन नियम के तहत चर्चा कराए जाने की मांग खारिज किए जाने के बाद उच्च सदन से बहिर्गमन किया था।

नड्डा ने विपक्षी सदस्यों के इस व्यवहार की निंदा की थी और आसन से आग्रह किया कि वह नेता प्रतिपक्ष सहित सभी सदस्यों को ‘रिफ्रेशर’ कोर्स करवाएं। उन्होंने कहा था, ‘‘हम चर्चा के लिए तैयार हैं। इसमें अल्पकालिक चर्चाओं का प्रावधान है और दीर्घावधिक चर्चाओं का भी प्रावधान है। वे (विपक्ष) नियमों को नहीं पढ़ते हैं।’’ उन्होंने विपक्षी सांसदों से कहा कि वे पहले नियमों को पढ़ें और बहस करना सीखें। उन्होंने कहा, ‘‘यह विपक्ष का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार है... एक तरह से यह संसद और लोकतंत्र को बदनाम करने का प्रयास है।’’ नेता सदन ने कहा, ‘‘उन्हें (विपक्षी सांसदों) रिफ्रेशर कोर्स करना चाहिए। उन्हें (सदन के) नियम-कायदों को समझना चाहिए। सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।’’