Odisha Girl student upset over inappropriate search during exam commits suicide एग्जाम सेंटर जाने से पहले गलत तरीके से तलाशी लेता था टीचर, परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Odisha Girl student upset over inappropriate search during exam commits suicide

एग्जाम सेंटर जाने से पहले गलत तरीके से तलाशी लेता था टीचर, परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

  • प्रभारी इंस्पेक्टर धीरज लेंका ने कहा, ‘शिकायत कल दर्ज की गई थी। हमने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि क्या हुआ था। अगर सबूत मिलते हैं तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

Niteesh Kumar भाषाMon, 3 March 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
एग्जाम सेंटर जाने से पहले गलत तरीके से तलाशी लेता था टीचर, परेशान छात्रा ने की आत्महत्या

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में 18 वर्षीय एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुरुष शिक्षक की ओर से परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले गलत तरीके से तलाशी लेने से वह परेशान थी। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि छात्रा की मां ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें टीचर के ऊपर गंभीर आरोप लगाया गया। इसके मुताबिक, 19 फरवरी को जब लड़की उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित परीक्षा में शामिल हो रही थी, तो एक पुरुष शिक्षक ने उसकी अनुचित तरीके से तलाशी ली। यह घटना ओडिशा में पट्टामुंडई कॉलेज की है।

ये भी पढ़ें:10वीं की छात्रा ने दे दिया बेटे को जन्म, पिता पूछ रहे- ऐसा कैसे हो सकता है
ये भी पढ़ें:नेपाली छात्रा की मौत के जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई, ओडिशा सरकार की दो टूक

पट्टामुंडई ग्रामीण पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज लेंका ने बताया कि महिला शिक्षकों के बजाय छात्राओं की तलाशी पुरुषों की ओर से ली गई, जो सीएचएसई दिशानिर्देशों के खिलाफ है। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘उत्पीड़न से परेशान होकर 12वीं कक्षा की छात्रा ने 24 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी।’ प्रभारी निरीक्षक धीरज लेंका ने कहा, ‘शिकायत कल दर्ज की गई थी। हमने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि पता चल सके कि क्या हुआ था। अगर सबूत मिलते हैं तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’

हाई स्कूल की परीक्षा के प्रश्नपत्र में खामियां

दूसरी ओर, ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्र में विसंगति मिली है। राज्य भर के 3,111 केंद्रों पर बोर्ड की हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र वितरित किए जाने के बाद छात्रों और शिक्षकों को इसका पता लगा। विज्ञान प्रश्नपत्र के सेट-सी में 100 की बजाए पूर्णांक 96 ही था, हालांकि इसी विषय के तीन अन्य सेट में प्रश्नों के पूर्णांक 100 थे। बीएसई के अध्यक्ष श्रीकांत तराई ने कहा, ‘सी सेट के प्रश्नपत्र में चार अंकों का एक प्रश्न गायब था। इस मामले को बोर्ड देखेगा और छात्रों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान कुछ उपाय करेगा।’ बीएसई अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा के दौरान 11 छात्र अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए भी पकड़े गए और इस मामले को लेकर बाद में समिति की ओर से निर्णय लिया जाएगा।