pm modi assam visit Mallikarjun Kharge attack modi ji has factory of jumla BJP CM is the king of corruption मोदीजी चला रहे जुमलों का कारखाना, कर्ता-धर्ता भाजपा सीएम; PM के असम दौरे पर खरगे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़pm modi assam visit Mallikarjun Kharge attack modi ji has factory of jumla BJP CM is the king of corruption

मोदीजी चला रहे जुमलों का कारखाना, कर्ता-धर्ता भाजपा सीएम; PM के असम दौरे पर खरगे

  • पीएम मोदी के असम दौरे पर हमला बोलते हुए कांग्रेस चीफ खरगे ने कहा कि असम में मोदीजी की जुमलों की फैक्ट्री है और वहां भ्रष्टाचार के सरताज सीएम हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
मोदीजी चला रहे जुमलों का कारखाना, कर्ता-धर्ता भाजपा सीएम; PM के असम दौरे पर खरगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तीखा हमला बोला है। पीएम मोदी यहां 'एडवांटेज असम' व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे हैं। खरगे ने कहा कि मोदी जी ने जुमलों का कारखाना लगाया है, जिसके कर्ता-धर्ता भाजपा के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। अगले साल इसका जवाब जनता कांग्रेस की सरकार बनवाकर देगी।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हाल ही में असम में कांग्रेस के नेताओं पर दोनों तरह से हमले किये गए हैं - राजनीतिक और शारीरिक ! इन हमलों का जवाब जनता एक वर्ष बाद कांग्रेस की सरकार बनवा कर देगी। असम राज्य, भाजपा के भू-माफ़िया द्वारा भ्रष्टाचार, नफ़रत और कुशासन का परिणाम झेल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “युवाओं की बेरोज़गारी, चाय बगान के कर्मियों की लाचारी, ग़ैरक़ानूनी विदेशियों के मुद्दों पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की लताड़ और भाजपाई दोगलापन जगज़ाहिर है। विकास के हर पैमाने पर और आर्थिक दृष्टि से राज्य पिछड़ गया है। असम के 3.5 करोड़ लोग बेहद आक्रोशित हैं, मोदी जी का कोई भी जुमला अब उनके गुस्से को ठंडा नहीं कर सकता। असम और उत्तर-पूर्व में बदलाव निश्चित है।”

ये भी पढ़ें:हो सकता है कि गौरव गोगोई को फंसाया गया, मुझे उनसे सहानुभूति है: CM हिमंत बिस्वा

पीएम मोदी की मौजूदगी असम में शांति का संदेश-सरमा

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इससे पहले सोमवार को कहा कि 'एडवांटेज असम' व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी से असम में शांति का संदेश जाएगा। सरमा ने 'एडवांटेज असम 2.0' शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के बाद कहा कि राज्य में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दशकों में कानून और व्यवस्था की स्थिति ने राज्य को काफी पीछे कर दिया है।