Railway exercise for women RPF personnel provided pepper spray to deal with challenges महिला RPF कर्मियों के लिए रेलवे की नई कवायद, चुनौतियों से निपटने के लिए देंगे मिर्च स्प्रे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Railway exercise for women RPF personnel provided pepper spray to deal with challenges

महिला RPF कर्मियों के लिए रेलवे की नई कवायद, चुनौतियों से निपटने के लिए देंगे मिर्च स्प्रे

  • भारतीय रेलवे ने महिला आरपीएफ कर्मियों के लिए एक नया फैसला किया है। शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार महिला कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टि से मिर्च स्प्रे उपलब्ध कराया जाएगा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 12:53 PM
share Share
Follow Us on
महिला RPF कर्मियों के लिए रेलवे की नई कवायद, चुनौतियों से निपटने के लिए देंगे मिर्च स्प्रे

भारतीय रेलवे ने सुरक्षा में लगी रेलवे सुरक्षा बल की कर्मियों के लिए एक नया फैसला किया है। शुक्रवार को जारी एक सरकारी प्रेस नोट के मुताबिक इन सभी महिला कर्मचारियों को मिर्च स्प्रे के डिब्बे उपलब्ध कराए जाएंगे। रेलवे के मुताबिक यह गैर घातक लेकिन प्रभावी हथियार महिला कर्मियों को अकेले या बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिला यात्रियों की सुरक्षा करने में मदद करेगा। चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद करेगा।

रेलवे द्वारा जारी प्रेस में कहा गया कि यह नया कदम भारतीय रेलवे की लैंगिक समावेशिता और महिला शक्तिकरण और अपने नेटवर्क में बढ़ी हुई सुरक्षा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यहीं नहीं मिर्च स्प्रे उपलब्ध कराने से महिला आरपीएफ कर्मियों को सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत मिलेगी, जिससे वे खतरों को रोक सकेंगी और आपात स्थितियों को प्रभावी ढंग से संभाव सकेंगी।

आरपीएफ के डीजी मनोज यादव ने इस पहल का समर्थन करते हुए कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री के महिलाओं को सशक्त बनाने और सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। भारतीय रेलवे ने महिला यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार कई उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी महिला आरपीएफ कर्मी ताकत, देखभाल और लचीलेपन का प्रतीक हैं। उन्हें मिर्च स्प्रे के डिब्बे से लैस करके, हम उनका आत्मविश्वास और परिचालन क्षमता बढ़ा रहे हैं, साथ ही यह स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि यात्रियों की सुरक्षा - विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस फैसले को लेकर मंत्रालय ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल में अधिक महिलाओं को शामिल करना एक प्रभावशाली नीति रही है। इस नीति की वजह से आरपीएफ में करीब 9 फीसदी महिला कर्मी हैं। इनमें से कई महिला आरपीएफ कर्मी मेरी सहेली टीमों का हिस्सा हैं, जिनकी मुख्य जिम्मेदारी महिला यात्रियों की सुरक्षित यात्राओं को सुनिश्चित करना है।