Ranya Rao brought 14 kg gold from Dubai by sticking it on her thigh रान्या राव जांघ पर चिपकाकर लाईं 14 किलो सोना, दुबई के अलावा कहां-कहां गईं, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Ranya Rao brought 14 kg gold from Dubai by sticking it on her thigh

रान्या राव जांघ पर चिपकाकर लाईं 14 किलो सोना, दुबई के अलावा कहां-कहां गईं

  • पहले कहा जा रहा था कि राव जैकेट के जरिए सोने की खेप लेकर आई थीं। वहीं, DRI ने संकेत दिए हैं कि अभिनेत्री के शारीरिक जांच के दौरान सोना होने का पता चला था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
रान्या राव जांघ पर चिपकाकर लाईं 14 किलो सोना, दुबई के अलावा कहां-कहां गईं

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव के सोना तस्करी मामले की जांच में नई जानकारी सामने आई है। खबर है कि वह अपने शरीर पर 10 किलो से ज्यादा सोना चिपकाकर भारत लेकर आई थीं। गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। DRI यानी राजस्व खुफिया निदेशालय ने अदालत में इस मामले का राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े होने का जिक्र किया है और राव की हिरासत की मांग की थी।

आ गया पहला बयान

खबर है कि राव की तरफ से अधिकारियों को बताया गया है कि उनके पास कुल 17 सोने की छड़ें मिली थीं। इसके अलावा उन्होंने दुबई के साथ-साथ यूरोप, अमेरिका, मिडिल ईस्ट के देशों की भी यात्रा की थी। कहा जा रहा था कि वह हर ट्रिप से करीब 12 लाख रुपये कमाती थीं। हालांकि, उनकी आय को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'मैंने यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट, दुबई की यात्रा की है। मैं बताना चाहती हूं कि मैं अभी थक गई हूं, क्योंकि मुझे पर्याप्त आराम नहीं मिला है।' उन्होंने एजेंसी के साथ सहयोग करने का भी वादा किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, राव ने DRI को बताया, 'मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। मैं फिर बताना चाहती हूं कि मैं जारी जांच में पूरा सहयोग करूंगी और जब भी बुलाया जाएगा, पेश हो जाऊंगी। इस बयान को रिकॉर्ड करते समय धार्मिक भावनाओं को किसी तरह की चोट नहीं पहुंचाई गई है। मुझे समय-समय पर भोजन और पानी दिया गया, लेकिन मैं नहीं खाने फैसला किया, क्योंकि मुझे भूख नहीं लक रही थी और मैं पानी पी रही थी...।'

जांघ पर चिपकाकर लाईं सोना

पहले कहा जा रहा था कि राव जैकेट के जरिए सोने की खेप लेकर आई थीं। वहीं, DRI ने संकेत दिए हैं कि अभिनेत्री के शारीरिक जांच के दौरान सोना होने का पता चला था। एजेंसी ने कहा था, 'जांच में उनके शरीर पर 14.2 किलो सोना चालाकी से छिपाने का पता चला था।' राव 3 मार्च को दुबई से लौटी थीं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 31 वर्षीय एक्ट्रेस कथित तौर पर अपनी जांघों पर टेप और बेंडेज की मदद से सोने की 14 छड़ें चिपकाकर लाई थीं, ताकि कस्टम अधिकारियों को इसका पता न चले। उन्होंने कहा कि राव ने कथित तौर पर 1-1 किलो के 14 सोने के बार अपनी जांघों पर टेप और बेंडेज की मदद से चिपका लिए थे और उन्हें छिपाने के लिए पेंट पहना था।

ऐसे देती थीं पुलिस को चकमा

खबरें हैं कि राव कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने के बाद भारत वापस आने पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर VIP चैनल का सहारा लेती थीं। उस दौरान एक प्रोटोकॉल अधिकारी बगैर गहन जांच के उनका बाहर निकलना सुनिश्चित करता था। कथित तौर पर वह कई बार पुलिस एस्कॉर्ट की मदद से एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चैक से बचीं। सोमवार को भी उन्होंने एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ इसी तरह की कोशिश की थी। हालांकि, तब DRI ने उन्हें सोने के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें नागवारा स्थित DRI कार्यालय ले जाया गया और पूछताछ की गई।

कितने करोड़ का खेल

राव के पास केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मिले 14.2 किलो सोने की अनुमानित कीमत 12.56 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। एयरपोर्ट पर हुई कार्रवाई के बाद राव के घर पर भी अधिकारियों ने दबिश दी थी। तलाशी के दौरान 2.06 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे।