shiv sainik are looking for you sanjay nirupam open threat to kunal kamra बदला लेने के लिए ढूंढ रहे हैं शिवसैनिक, संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को दे दी खुली धमकी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़shiv sainik are looking for you sanjay nirupam open threat to kunal kamra

बदला लेने के लिए ढूंढ रहे हैं शिवसैनिक, संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को दे दी खुली धमकी

  • शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को खुली धमकी देते हुए कहा कि या तो वह माफी मांग लें नहीं तो शिवसेना कार्यकर्ता उनकी तलाश कर रहे हैं। उन्हें सामना करना पड़ेगा।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
बदला लेने के लिए ढूंढ रहे हैं शिवसैनिक, संजय निरुपम ने कुणाल कामरा को दे दी खुली धमकी

शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने सोमवार को मांग की कि ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपना बयान वापस लें और माफी मांगें, या फिर पार्टी कार्यकर्ताओं के गुस्से का सामना करें। निरुपम ने उन्हें खुली धमकी देते हुए कहा कि शिवसैनिक उत्तेजित हैं और शिंदे का अपमान करने के लिए कामरा से बदला लेने की तलाश में हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कामरा को बोलने की स्वतंत्रता है और वह संवैधानिक प्रावधान का ‘दुरुपयोग’ कर सकते हैं, तो शिवसैनिकों को प्रतिक्रिया देने की स्वतंत्रता है। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा के कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए सोमवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के लिए शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहीं पर कामरा के शो में शिंदे के बारे में 'गद्दार' वाली टिप्पणी की गई थी।

मुंबई पुलिस ने सोमवार को कामरा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। उनके खिला353 (1) बी, 356 (2) समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अजित पवार ने कहा कि किसी को भी नियमों और कानून से परे नहीं जाना चाहिए। हर किसी को अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन उसकी एक तय सीमा भी है। बता दें कि कुणाल कामरा का विवादों से गहरा नाता है। वीएचपी और बजरंग दल के विरोध के बाद उन्हें गुरुग्राम का शो रद्द करना पड़ा था।

2020 में वह पत्रकार अर्नब गोस्वामी से भिड़ गए थे। इंडिगो की एक फ्लाइट में दोनों कि मुलाकात हो गई थी। कामरा ने गोस्वामी से तीखे सवाल पूछे और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद इंडिगो ने उन्हें 6 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था । वहीं एयर इंडिया, स्पाइसजेंट और गोएयर ने भी उनपर एक्शन लिया था। 2020 में कामरा ने पीएम मोदी का डॉक्टर्ड वीडियो साझा करके विवाद मोल ले लिया था।