Nation does not run on slogans Congress lashed out at BJP after Doda terror attack - India Hindi News नारों से नहीं चलते देश, डोडा आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Nation does not run on slogans Congress lashed out at BJP after Doda terror attack - India Hindi News

नारों से नहीं चलते देश, डोडा आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस

डोडा में सोमवार रात आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक अफसर समेत चार जवान शहीद हो गए। वहीं कांग्रेस ने आतंकी हमलों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

Ankit Ojha भाषा, नई दिल्लीTue, 16 July 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on
नारों से नहीं चलते देश, डोडा आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल चार जवानों के शहीद होने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशान साधा और कहा कि सात माह में छह आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को ख़ारिज करते हैं। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि देश अब जवाब चाहता है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार तड़के मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमले की बुरी खबर मिली। चार बहादुर जवान और एक अधिकारी शहीद हो गए।’ उन्होंने कहा, ‘सात महीनों में छह आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को खारिज करते हैं। देश जवाब चाहता है। सिर्फ नारों से देश नहीं चला करते।’

बता दें कि डोडा के जंगल में आतंकियों के होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। तभी वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसें चार जवान बुरी तरह घायल हो गए। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बीते दिनों कठुआ में आतकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला कर दिया था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद सेना के ऑपरेशन में 6 आतंकियों को भी मार गिराया गया था।