The Supreme Court judge became angry after reading the appeal and told it to the lawyer in front of everyone अपील पढ़कर गुस्से से लाल हुए सुप्रीम कोर्ट के जज, वकील को सबके सामने ही सुनाया, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़The Supreme Court judge became angry after reading the appeal and told it to the lawyer in front of everyone

अपील पढ़कर गुस्से से लाल हुए सुप्रीम कोर्ट के जज, वकील को सबके सामने ही सुनाया

  • जस्टिस सूर्य कांत ने कहा, 'योग्य एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड ऐसे कैसे ड्राफ्ट कर सकता है? ऐसी अपीलें हमें पढ़नी पड़ती हैं...।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
अपील पढ़कर गुस्से से लाल हुए सुप्रीम कोर्ट के जज, वकील को सबके सामने ही सुनाया

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को एक अजब वाकया हुआ। न्यायाधीश सूर्य कांत एक अपील पर काफी नाराज हो गए। सुनवाई के दौरान जब उनके सामने वकील ने अपील पेश की, तो उन्होंने लिखने के तरीके पर आपत्ति जता दी। साथ ही न्यायाधीश ने भरी अदालत में ही वकील को लेखनी बेहतर करने और अपने वरिष्ठ साथियों की मदद लेने की भी हिदायत दी है।

बार एंड बेंच के अनुसार, जस्टिस सूर्य कांत ने कहा, 'योग्य एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड ऐसे कैसे ड्राफ्ट कर सकता है? ऐसी अपीलें हमें पढ़नी पड़ती हैं...। इसमें न कोई सिर है न पैर है। यहां वरिष्ठ वकील भी मौजूद हैं... अगर आप नहीं कर सकते हैं... तो वरिष्ठ की मदद लें...। ड्राफ्टिंग पर कई किताबें भी हैं। ये सब क्या है?'

रणबीर इलाहाबादिया मामले में भी सुनाया फैसला

शालीनता बनाए रखने का वचन देने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को उनके और अन्य के खिलाफ एक शो में अनुचित भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ दर्ज कई मुकदमों मामले में दी गई अंतरिम संरक्षण की‌ अवधि मंगलवार को बढ़ा दी। जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस कोटिश्वर सिंह की पीठ ने कहा कि अदालत अगली तारीख पर विदेश यात्रा करने की उनकी याचिका पर विचार करेगी, क्योंकि अगर वह विदेश गए तो इससे जांच प्रभावित होगी।

शीर्ष अदालत के समक्ष महाराष्ट्र और असम सरकारों की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि वह जांच पूरी करने के लिए समय पर निर्देश मांगेंगे, लेकिन इसमें दो सप्ताह लगने की संभावना है। अदालत ने तीन मार्च को इलाहाबादिया को अपना शो फिर से शुरू करने की अनुमति दी, लेकिन उन्हें चेतावनी दी कि उनके कार्यक्रम 'शालीनता और नैतिकता' के मानकों के तहत होने चाहिए।