Trump tarrifs India retaliate Government officials explain strategy क्या ट्रंप टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा भारत? सरकारी अधिकारियों ने बताई रणनीति, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Trump tarrifs India retaliate Government officials explain strategy

क्या ट्रंप टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा भारत? सरकारी अधिकारियों ने बताई रणनीति

  • Trump tarrifs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हमले के खिलाफ चीन ने जवाबी कार्रवाई का ऐलान कर दिया है। वहीं यूरोपीय संघ भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है लेकिन भारत, ताइवान और इंडोनेशिया जैसे देशों ने बातचीत के जरिए मुद्दा सुलझाने की पेशकश की है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
क्या ट्रंप टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा भारत? सरकारी अधिकारियों ने बताई रणनीति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर से भारत भी अछूता नहीं है। दुनिया भर के कई देश अमेरिकी टैरिफ हमले का जवाब देने के लिए वापस से अमेरिका के ऊपर टैरिफ लगाने का या तो ऐलान कर चुके हैं या फिर योजना बना रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारत भी ऐसा कुछ कर रहा है या फिर इसकी योजना बना रहा है। इसका जवाब देते हुए एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारत की ऐसी कोई योजना नहीं है कि वह अमेरिका के ऊपर जवाबी कार्रवाई करते हुए टैरिफ लगाए।

रॉयटर्स से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार इस समय पर उन मुद्दों पर गौर कर रही है, जिस पर अमेरिका के साथ बात की जा सके। फिलहाल हम अमेरिका की तरफ से घोषित किए गए टैरिफ प्रावधानों के उन हिस्सों पर ध्यान दे रहे हैं जिनके जरिए पर व्यापारिक साझेदारों को राहत दी जा सकती है.. और जो दोनों देशों को एक-दूसरे की सहूलियत के हिसाब से पारस्परिक कदम उठाने के लिए प्रेरित करते हैं।

अधिकारी के मुताबिक अन्य देशों के जैसे भारत, अमेरिका पर प्रतिबंध लगाने को अपने हित में नहीं देखता है। नई दिल्ली इस मुद्दे पर वाशिंगटन के साथ बातचीत में और व्यापार समझौता करने में अपना लाभ देख रही है। हम इतना समझते हैं कि अमेरिका के साथ व्यापार और कूटनीति वाले रिश्तों में हम अपने क्षेत्रीय साझेदारों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। इसलिए सरकार बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाना चाहती है।

ये भी पढ़ें:रूस की लगातार बमबारी से परेशान हूं; अब रुक जाइए पुतिन; ट्रंप की भावुक अपील
ये भी पढ़ें:मंदी के आसार, बाजारों में हाहाकार, पर टस से मस नहीं हो रहे ट्रंप; क्या वजह
ये भी पढ़ें:क्रिप्टो मार्केट तक पहुंची ट्रंप के टैरिफ की आंच, बिटकॉइन में भारी गिरावट

रिपोर्ट्स के मुताबिक भले ही ट्रंप के टैरिफ ने वैश्विक बाजार को हिला कर रख दिया है लेकिन उसके बाद भी भारत, ताइवान और इंडोनेशिया जैसे देशों ने अमेरिका के खिलाफ किसी भी तरह के टैरिफ लगाने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ चीन ने ट्रंप के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का ऐलान कर दिया है और उसको देखते हुए यूरोपीय संघ भी अब अमेरिका पर टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहा है।