ट्रंप के टैरिफ का सबसे बड़ा शिकार कौन? सिद्धिविनायक मंदिर की रिकॉर्डतोड़ कमाई; टॉप 5
- आज लोकसभा में वक्फ बिल के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इसे लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उसे दूर करना जरूरी है। उधर, अमेरिका की ट्रंप सरकार 2 अप्रैल से अन्य देशों पर टैरिफ की घोषणा करने वाली है। शाम की टॉप-5

आज लोकसभा में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वक्फ बिल को पेश किया। इस बिल को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए। वक्फ के समर्थन में अमित शाह ने कहा कि इस पर फैलाई जा रही भ्रांतियां दूर करना जरूरी है। उधर, डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ 'अटैक' का सबसे बड़ा शिकार कौन है? आज शाम की टॉप 5 खबरें।
वक्फ बिल पर संसद में क्या बोले अमित शाह
आज लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया गया। इसके सपोर्ट में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वे इसका समर्थन करते हैं और इस पर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि वक्फ एक चैरिटेबल एंडोरमेंट है, जिसमें केवल अपनी संपत्ति दान की जा सकती है, न कि सरकारी या किसी अन्य व्यक्ति की संपत्ति। उन्होंने कहा कि बहस की मूल जड़ भी इसी बात को लेकर है। पूरी खबर पढ़ें।
ट्रंप के टैरिफ का सबसे बड़ा शिकार कौन?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई व्यापार और कूटनीतिक नीति ‘फेयर एंड रेसिप्रोकल टैरिफ’ को 2 अप्रैल से लागू किया जा रहा है। इससे कुछ देश ज्यादा प्रभावित होंगे, जबकि कुछ पर इसका असर कम दिखेगा। भारत की स्थिति क्या होगी? पूरी खबर पढ़ें।
सिद्धिविनायक मंदिर में रिकॉर्डतोड़ कमाई
मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने इस साल 133 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक कमाई दर्ज की, जो पिछले साल की तुलना में 16% अधिक है। मंदिर की आय का बड़ा हिस्सा दान, पूजा-अर्चना, प्रसाद बिक्री और सोने-चांदी की नीलामी से आया। पूरी खबर पढ़ें।
गाजा में UN कर्मियों को मारकर रेत में किया दफन
गाजा में जारी संघर्ष के बीच इजरायली सेना पर गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली सैनिकों ने रेड क्रिसेंट, संयुक्त राष्ट्र और हमास से जुड़े फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस के 15 आपातकालीन और राहतकर्मियों को मारकर रेत में दफन कर दिया। पूरी खबर पढ़ें।
आज गुजरात के सामने आरसीबी का 'चैलेंज'
आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच आईपीएल का 14वां मैच है। मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। आरसीबी मौजूदा सीजन में पहली पर होम ग्राउंड पर उतरी है। लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें।