AAP Big Claim On Waqf Bill BJP To Grab Gurudwara and Temple Properties ये गुरुद्वारों और मंदिरों की प्रोपर्टी भी हथियाएंगे; वक्फ बिल पर AAP का बड़ा दावा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP Big Claim On Waqf Bill BJP To Grab Gurudwara and Temple Properties

ये गुरुद्वारों और मंदिरों की प्रोपर्टी भी हथियाएंगे; वक्फ बिल पर AAP का बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अभी फिलहाल वक्फ प्रोपर्टी की बात हो रही है लेकिन बाद में मंदिरों और गुरुद्ववारों की प्रोपर्टी भी हथियाई जाएगी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
ये गुरुद्वारों और मंदिरों की प्रोपर्टी भी हथियाएंगे; वक्फ बिल पर AAP का बड़ा दावा

ससंद में पारित हुए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है। पार्टी नेता प्रियंका कक्ड़ ने दावा किया है कि भाजपा केवल प्रोपर्टी हथियाने के मकसद से ये बिल लेकर आई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अभी फिलहाल वक्फ प्रोपर्टी की बात हो रही है लेकिन बाद में मंदिरों और गुरुद्ववारों की प्रोपर्टी भी हथियाई जाएगी।

प्रियंका कक्ड़ ने बिल को असंवैधानिक करार देते हुए कहा, भाजपा इस विधेयक को जमीन हड़पने और अपने पूंजीपति मित्रों में बांटने के लिए लाई है। उन्होंने आगे कहा, पहला अटैक भले ही वक्फ की प्रोपर्टी पर हुआ है लेकिन ये इसी तरह गुरुद्वारों और मंदिरों की जमीन भी हड़प लेंगे। मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही इस ऐतिहासिक गलती को सुधारेगा।

उधर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित नहीं करना चाहती, बल्कि यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वे कानून के दायरे में काम करें, ताकि उनकी संपत्ति का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार को बढ़ावा देने में किया जा सके।

पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि तुर्किये और कई अन्य मुस्लिम देशों की सरकारों ने वक्फ संपत्तियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम (वक्फ बोर्ड का) संचालन कर रहे लोगों से बस यह कह रहे हैं कि आप नियमों के अनुसार काम करें।”

नड्डा ने कहा, हम वक्फ बोर्ड पर नियंत्रण नहीं चाहते। हमारा लक्ष्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि इसका प्रबंधन करने वाले लोग कानून के दायरे में काम करें और स्थापित नियमों का पालन करें। वक्फ बोर्ड की संपत्ति और धन मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित होंगे।

भाषा से इनपुट