accident in delhi water park : police to inspect site of woman death due to roller coaster stand break दिल्ली वाटर पार्क में हादसे के सबूत तलाशेगी पुलिस, झूले से गिरकर गई थी युवती की जान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़accident in delhi water park : police to inspect site of woman death due to roller coaster stand break

दिल्ली वाटर पार्क में हादसे के सबूत तलाशेगी पुलिस, झूले से गिरकर गई थी युवती की जान

दिल्ली के एक वाटर पार्क में कथित तौर पर झूले का स्टैंड टूटने से गिरकर एक 24 वर्षीय युवती की मौत होने की घटना के मामले में पुलिस अब इस पूरे पार्क का निरीक्षण करेगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। भाषाMon, 7 April 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली वाटर पार्क में हादसे के सबूत तलाशेगी पुलिस, झूले से गिरकर गई थी युवती की जान

दिल्ली के एक वाटर पार्क (Amusement Park) में कथित तौर पर झूले का स्टैंड टूटने से गिरकर एक 24 वर्षीय युवती की मौत होने की घटना के मामले में पुलिस अब इस पूरे पार्क का निरीक्षण करेगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। यह घटना गुरुवार शाम को हुई थी जब प्रियंका दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में फन एंड फूड विलेज के 'रोलर कोस्टर' स्टैंड से गिर गई थी।

पुलिस ने बताया कि प्रियंका के शरीर पर चोट के कई निशान दिख रहे थे। इनमें कान और नाक से खून बहना, दाहिने व बाएं पैर पर घाव शामिल थे। उसके दाहिने और बाएं पैर पर चोट का घाव तथा दाहिने हाथ और बाएं घुटने पर कई खरोंचें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के वाटर पार्क में हादसा, झूले का स्टैंड टूटने से युवती की गिरकर मौत

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद प्रियंका को उसके मंगेतर निखिल ने मणिपाल अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत और शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर बीएनएस की धारा 289 और 106 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि प्रियंका का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे पूरे पार्क का निरीक्षण करेंगे।

प्रियंका के भाई मोहित ने पुलिस को बताया थी कि उसकी बहन की सगाई फरवरी में नजफगढ़ के निखिल से हुई थी और अगले साल फरवरी में उसकी शादी होनी थी। उन्होंने बताया कि निखिल ने गुरुवार दोपहर को प्रियंका को फोन कर वाटर पार्क घूमने चलने के लिए कहा था। वे दोपहर करीब 1 बजे कापसहेड़ा के वाटर पार्क पहुंचे थे और वहां वे रोलर कोस्टर पर झूल रहे थे।

मोहित ने वाटर पार्क के अधिकारियों पर उचित सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। हालांकि, वाटर पार्क की ओर से अभी तक कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली है।