Accident in Delhi water park, Woman dies after falling due to breaking roller coaster swing stand दिल्ली के वाटर पार्क में दर्दनाक हादसा, झूले का स्टैंड टूटने से युवती की गिरकर मौत; मंगेतर संग गई थी घूमने, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Accident in Delhi water park, Woman dies after falling due to breaking roller coaster swing stand

दिल्ली के वाटर पार्क में दर्दनाक हादसा, झूले का स्टैंड टूटने से युवती की गिरकर मौत; मंगेतर संग गई थी घूमने

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में गुरुवार शाम वाटर पार्क में रोलर कोस्टर (झूला) का स्टैंड टूटने के कारण एक युवती की नीचे गिरने से मौत हो गई। युवती अपने होने वाली पति के साथ वाटर पार्क घूमने गई थी। जहां वह झूले की राइड लेते समय हादसे का शिकार हो गई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। राजन शर्माSat, 5 April 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के वाटर पार्क में दर्दनाक हादसा, झूले का स्टैंड टूटने से युवती की गिरकर मौत; मंगेतर संग गई थी घूमने

दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में गुरुवार शाम वाटर पार्क में रोलर कोस्टर (झूला) का स्टैंड टूटने के कारण एक युवती की नीचे गिरने से मौत हो गई। युवती अपने होने वाली पति के साथ वाटर पार्क घूमने गई थी। जहां वह झूले की राइड लेते समय हादसे का शिकार हो गई। कापसहेड़ा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय प्रियंका अपने परिवार के साथ चाणक्यपुरी के विनय मार्ग पर सी-2 165 में रहती थी। प्रियंका एक निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर थी। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन और भाई है। प्रियंका के भाई मोहित ने बताया कि फरवरी 2026 में प्रियंका की शादी नजफगढ़ में रहने वाले निखिल से तय हुई थी। गुरुवार दोपहर निखिल का फोन आया और दोनों ने वाटर पार्क जाने का कार्यक्रम तय किया। इसके बाद दोनों दोपहर करीब 1 बजे कापसहेड़ा बॉर्डर के पास मौजूद फन एंड फूड विलेज पहुंचे। वहां पर दोनों रोलर कोस्टर पर राइड के लिए पहुंचे। राइड के दौरान जब झूला ऊपर पहुंचा तो उसका स्टैंड टूट गया और प्रियंका ऊपर से सीधे नीचे आ गिरी। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

रोलर कोस्टर को मरम्मत के लिए बंद किया गया था

प्रियंका के भाई मोहित ने आरोप लगाया कि वाटर पार्क में सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। प्रियंका के गिरने के बाद उसे देरी से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके चलते उसकी मौत हुई है। मोहित ने आरोप लगाया कि प्रियंका की मौत के बाद वाटर पार्क के एक हिस्से को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है, जिसमें रोलर कोस्टर भी है।