नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी होगी मंहगी, जल्द लागू होंगे नए सर्किल रेट; बायर्स ने किया एक अनुरोध
नोएडा जिला प्रशासन की अगले सप्ताह तक नए सर्किल रेट लागू करने करने की तैयारी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को पांच अप्रैल तक प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव को मूल्यांकन दर सूची में समाहित करने के लिए कहा।

नोएडा जिला प्रशासन की अगले सप्ताह तक नए सर्किल रेट लागू करने करने की तैयारी है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को पांच अप्रैल तक प्राप्त आपत्ति एवं सुझाव को मूल्यांकन दर सूची में समाहित करने के लिए कहा। फ्लैट खरीदारों ने रजिस्ट्री न होने तक नए सर्किल रेट लागू नहीं करने की गुहार लगाई है।
जिला प्रशासन को प्राप्त आपत्तियों में फ्लैट खरीदारों ने उनके भविष्य को लेकर चिंता जताई है। खरीदारों ने प्रशासन से कहा कि जब तक उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो जाती है, जब तक उस क्षेत्र में नए सर्किल रेट लागू न किए जाएं। खरीदारों ने डीएम को बताया कि तीनों प्राधिकरण क्षेत्र में ऐसे करीब एक लाख से अधिक खरीदार हैं, जिन्हें फ्लैट पर कब्जा मिल चुका।
वह वहां वर्षों से फ्लैट में रह रहे हैं, लेकिन बिल्डरों द्वारा बकाया न चुकाने के चलते उन्हें आज तक फ्लैट पर मालिकाना हक नहीं मिल सका। ऐसे में नए सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों के मुताबिक करीब 20 प्रतिशत वृद्धि होने से उन पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसके अलावा लोगों ने गौतमबुद्ध नगर के सीमावर्ती जिलों में राजस्व ग्रामों की कृषि भूमि की दरों और जिले के भीतर राजस्व ग्रामों की दर, जो आसपास हो, उन्हें भी एक समान रखने की मांग की।
जिलाधिकारी ने कई अन्य आपत्तियों का भी अनुश्रवण किया तथा संबंधित विभाग के अफसरों को आपत्तियों का अंतिम मूल्यांकन दर सूची में समाहित कर तार्किक बाजार के मूल्य के अनुरूप प्रस्तुत करने के आदेश दिए। इस दौरान बैठक में एडीएम राजस्व अतुल कुमार, एसडीएम जेवर अभय सिंह, दादरी अनुज नेहरा, सदर चारुल यादव, एआईजी स्टांप बुलंदशहर संत कुमार रावत, एआईजी स्टांप गौतमबुद्ध नगर बीएस वर्मा आदि मौजूद रहे।
वृक्षों की दरों का परीक्षण होगा
जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह प्रस्तावित मूल्यांकन दर सूची में अंकित वृक्षों की दरों का परीक्षण कर उनकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि वह प्रस्तावित मूल्यांकन दर सूची के निर्माण की दरों वाले भाग पर अपना मंतव्य समिति को प्रस्तुत करें।
नोएडा में 20 और ग्रेनो में 30 प्रतिशत रजिस्ट्री महंगी होगी
प्रस्तावित नए सर्किल रेट के मुताबिक नोएडा में फ्लैट की रजिस्ट्री 20 और ग्रेनो-दादरी में 30 प्रतिशत महंगी होने जा रही है। इसके अलावा अन्य तरह की संपत्ति की रजिस्ट्री कराना भी 10 से 25 प्रतिशत महंगा हो जाएगा।