after fir delhi cm atishi says he is not ramesh bidhuri son आतिशी ने रमेश बिधूड़ी का बेटा बता की थी शिकायत, FIR भी हो गई: अब खुद माना वह कोई और, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़after fir delhi cm atishi says he is not ramesh bidhuri son

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी का बेटा बता की थी शिकायत, FIR भी हो गई: अब खुद माना वह कोई और

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच तनातनी चरम पर पहुंच गई है। कालकाजी सीट सोमवार रात को जमकर हंगामा हुआ।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
आतिशी ने रमेश बिधूड़ी का बेटा बता की थी शिकायत, FIR भी हो गई: अब खुद माना वह कोई और

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच तनातनी चरम पर पहुंच गई है। कालकाजी सीट सोमवार रात को जमकर हंगामा हुआ। मुख्यमंत्री और इस सीट से उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया। अब आतिशी ने माना है कि जिसे उन्होंने रमेश बिधूड़ी का बेटा बताया था वह कोई और है। हालांकि, उन्होंने यह आरोप लगाया कि बिधूड़ी के करीबियों ने रात को झुग्गियों में जाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

मुख्यमंत्री आतिशी ने देर रात जीपीएस लोकेशन के साथ एक युवक की तस्वीर शेयर की और दावा किया कि वह रमेश बिधूड़ी के भतीजे मनीष बिधूड़ी हैं और कालकाजी सीट पर घूमकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ देर बाद उन्होंने इस तस्वीर को दोबारा पोस्ट करते हुए दावा किया कि वह मनीष बिधूड़ी रमेश बिधूड़ी के भतीजे नहीं बेटे हैं। उन्होंने लिखा, 'मुझे अभी पता चला है कि मनीष बिधुरी जी श्री रमेश बिधूड़ी जी के बेटे हैं, भतीजे नहीं।'

आतिशी ने सोमवार रात किया था यह दावा।

न्यूज एजेंसी एनआई के मुताबिक आतिशी के दावे के बाद दिल्ली पुलिस ने मनीष बिधूड़ी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली। हालांकि, मंगलवार को मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने माना कि जिसकी तस्वीर उन्होंने पोस्ट की थी वह ना तो मनीष बिधूड़ी हैं और ना रमेश बिधूड़ी के बेटे। आतिशी ने हाथ में वह तस्वीर लेकर कहा, ‘कल शाम को हमें खबर मिली कि रमेश बिधूड़ी जी की टीम के कुछ लोग झुग्गी में लोगों को धमका रहे हैं। हम रात को गए वहां पर। दिनेश चौधरी, पहले किसी ने बताया था कि मनीष बिधूड़ी हैं, पर ये दिनेश चौधरी हैं। संगम विहार के हैं।'

आतिशी ने दावा किया कि रमेश बिधूड़ी की टीम के लोगों ने रात को झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर धमकी दी। उन्होंने कुछ तस्वीरें दिखाते हुए उन लोगों को रमेश बिधूड़ी का करीबी बताया। एक तस्वीर को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि यह रमेश बिधूड़ी का भतीजा अनुज बिधूड़ी है। आतिशी ने कहा कि उनकी शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

आतिशी ने कहा, 'इस बात से ध्यान हटाने के लिए पुलिसकर्मियों ने दो स्थानीय लड़कों की पिटाई की, जो MCC उल्लंघन का वीडियो बना रहे थे। उन्हें पुलिसकर्मियों ने पीटा। उन्हें बिना FIR/शिकायत के रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक थाने में रखा गया... मैंने पुलिस और चुनाव आयोग की टीम को बुलाया और मेरे खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है, जबकि रमेश बिधूड़ी के लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई... भाजपा के लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं। राजीव कुमार जी, अपनी सोई हुई आत्मा को जगाओ। आज लोकतंत्र राजीव कुमार के हाथ में है।'

रमेश बिधूड़ी का पलटवार
किसी अन्य शख्स को बेटा बताने पर रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले झूठा आरोप लगाना और फिर माफी मांगना, इनकी आदत है। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, 'रमेश बिधूड़ी ने कहा कि एक दिन पहले किसी और तस्वीर को मनीष बिधूड़ी बताया। अब किसी और को मनीष बिधूड़ी बताकर भतीजा कहा, फिर कह दिया कि वह रमेश बिधूड़ी का बेटा है। मैंने रात को ही ट्वीट किया कि आपको शोभा नहीं देता। मेरा एक बेटा वकील है दूसरा विदेश में एक कंपनी में डायरेक्टर है। आपको यह शोभा नहीं देता, संवैधानिक पद की मर्यादा तार-तार ना करें। कितने लोग मेरे बेटे को जानते हैं, लोग तो समझ ही लेंगे कि यह रमेश बिधूड़ी का बेटा है। ये पहले आरोप लगाते हैं फिर माफी मांगते हैं।'