हम हैं चोर,हम हैं नालायक... कैग रिपोर्ट पर चर्चा के बीच ये क्या बोल गईं आतिशी?
- बीजेपी विधायकों के बाद नेता विपक्ष आतिशी ने अपनी बात रखी। आतिशी ने दिल्ली के हेल्थ सिस्टम पर AAP को लगातार घेरने पर आयुष्मान योजना को लेकर कटाक्ष किया। आतिशी ने इस बीच कुछ ऐसा कहा कि वहां सदन में बैठा हर कोई हैरान रह गया।

दिल्ली विधानसभा का आज का सत्र काफी हंगामेदार रहा। स्वास्थ्य सेवाओं पर आई कैग रिपोर्ट और उसकी चर्चा के दौरान कई बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। बीजेपी विधायकों के बाद नेता विपक्ष आतिशी ने अपनी बात रखी। आतिशी ने दिल्ली के हेल्थ सिस्टम पर AAP को लगातार घेरने पर आयुष्मान योजना को लेकर कटाक्ष किया। आतिशी ने इस बीच कुछ ऐसा कहा कि वहां सदन में बैठा हर कोई हैरान रह गया। आतिशी ने कहा कि बीजेपी वाले तो हमें गाली देते हैं। चलिए मान लिया कि हम चोर हैं... हम नालायक हैं... इसपर बीजेपी विधायक शोर मचाने लगे। आतिशी ने कहा कि दिल्लीवालों ने आपको चुनकर भेजा है, उनके वादों को पूरा करिए, हमें गाली देने से कुछ नहीं होगा।
कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान आतिशी ने कहा कि पिछले 4 दिनों में कुल 55 सदस्यों ने अपनी बात रखी है। स्पीकर महोदय ने मुझे गरिमा बनाए रखने के लिए पत्र लिखा था। इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें कैग रिपोर्ट पर बोलने को कहा। इसपर आतिशी ने कहा कि बीजेपी वालों ने कहा कि आम आदमी पार्टी वाले चोर हैं, गुंडे हैं, नालायक हैं, कातिल हैं, डरपोक हैं, घमंडी हैं, चोर हैं। आतिशी ने आगे कहा कि महरौली के बीजेपी विधायक ने तो मुझे शूर्पनखा तक कह डाला।आतिशी इसके बाद भी नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि चलिए हमने आपकी सब बात माल ली कि हम हैं चोर... हम हैं नालायक...लेकिन दिल्लीवालों ने आपको काम करने के लिए भेजा है, गाली देने के लिए नहीं।
आतिशी ने आगे कहा कि बीजेपी वाले मुझे और अरविंद केजरीवाल को गाली देते हैं। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें बैठने को कहा। आतिशी ने जाते-जाते सीएम रेखा गुप्ता से अनुरोध किया। हालांकि बोलते-बोलते उनका माइक बंद कर दिया गया। इसके बाद भी आतिशी अपनी बात रखती रहीं। सीएम रेखा गुप्ता ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे आतिशी और अरविंद केजरीवाल की एक बात अच्छी लगती है कि ये लोग अपनी गलती मान लेते हैं।