Ayushman Bharat Yojana implemented in Delhi Who Will get free treatment up to 10 lakhs all You need to know दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 लाख तक का इलाज मिलेगा पूरा मुफ्त, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ayushman Bharat Yojana implemented in Delhi Who Will get free treatment up to 10 lakhs all You need to know

दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 लाख तक का इलाज मिलेगा पूरा मुफ्त

  • इस योजना के लागू होने के बाद अब दिल्ली के पात्र परिवारों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें पांच लाख रुपए केंद्र सरकार से और पांच लाख रुपए राज्य सरकार से मिलेंगे।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 लाख तक का इलाज मिलेगा पूरा मुफ्त

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो गई है। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने के लिए केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस योजना के लागू होने के बाद अब दिल्ली के पात्र परिवारों को 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें पांच लाख रुपए केंद्र सरकार से और पांच लाख रुपए राज्य सरकार से मिलेंगे।

इसके साथ ही, दिल्ली इस योजना को लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। पश्चिम बंगाल अब एकमात्र ऐसा राज्य है जहां इस योजना को लागू नहीं किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत अन्य की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद, योजना के तहत लाभार्थियों को नामांकित करने के लिए एक खास अभियान शुरू किया जाएगा।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना मे सबसे गरीब लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को शामिल किया जाएगा, जिसका मकसद दिल्ली के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। मंत्री ने कहा कि इस पहल से दिल्ली के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, मरीजों को बेहतर प्राथमिक देखभाल मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेंगी।

उन्होंने कहा कि मरीजों के रिकॉर्ड डिजिटल रूप से रखे जाएंगे, जिससे बेहतर निगरानी और प्रबंधन हो सकेगा।हम सबसे पहले उन लोगों को कार्ड जारी करेंगे जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, जिसमें अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) के तहत लाभार्थी और प्राथमिकता वाले परिवार शामिल हैं। उसके बाद, हम योजना के तहत लाभार्थियों के दायरे का और विस्तार करेंगे।

भाषा से इनपुट