दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना शुरू : 5 दिन में एक लाख लोगों को जोड़ेगी BJP सरकार
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्लीवालों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। दिल्ली सरकार केंद्र के 5 लाख रुपये के अतिरिक्त 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी। दिल्ली सरकार ने 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इससे जोड़ने का ऐक्शन प्लान तैयार किया है।

दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्लीवालों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। दिल्ली सरकार केंद्र के 5 लाख रुपये के अतिरिक्त 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी। दिल्ली सरकार ने 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इससे जोड़ने का ऐक्शन प्लान तैयार किया है।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्लीवालों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्हें सबसे बड़े स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। केंद्र के अतिरिक्त दिल्ली सरकार ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को पांच लाख का अतिरिक्त बीमा देने के लिए 2144 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक इस योजना के तहत पहले चरण में अंत्योदय राशन योजना के तहत आने वाले परिवारों को जोड़ा जाएगा। इसके तहत 2.60 लाख से अधिक लोग आते है। सूत्रों की मानें तो 10 अप्रैल तक एक लाख लोगों को इससे जोड़ने की कार्ययोजना सरकार ने तैयार की है। दूसरे चरण में बीपीएल कार्डधारकों और बुजुर्गों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। 70 साल से अधिक उम्र वाले सभी वर्ग के बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में 2.60 लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने के साथ दस अप्रैल से आयुष्मान कार्ड बांटने का काम शुरू हो जाएगा।
आयुष्मान योजना से पिछली सरकार ने वंचित रखा : समझौते के दौरान रेखा गुप्ता ने आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू नहीं करने पर पिछली सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की साजिश की वजह से दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं हो पाई। केंद्र और राज्य सरकार के बीच जनता कैसे पिसती थी, वह दिल्ली की जनता जानती है। अब आयुष्मान योजना के तहत लोग अपने पसंद के अस्पताल में इलाज करा पाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 अस्पतालों का निर्माण पूरा किया जाएगा, जिससे 17 हजार बेड बढ़ेंगे।
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि भाजपा सरकार ने अपना एक और चुनावी वादा 45 दिन में पूरा किया है।
पहले चरण में डेटा से बनाए जाएंगे कार्ड
दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में अंत्योदय राशन योजना के तहत जुड़े ढाई लाख से अधिक लोगों का डेटा सरकार खुद उठाकर उनके आयुष्मान कार्ड बनाएगी। दस अप्रैल तक एक लाख लोगों को इससे जोड़ा जाएगा। उसके बाद 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों व अन्य पात्रों को आवेदन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से इसके लिए अभियान चलाकर भी लोगों को जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट के साथियों व अधिकारियों के साथ बैठक करके इस संबंध में कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है जिससे जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके।
योजना के लाभ
● गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज मिलता है।
● पात्र व्यक्ति को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलता है। दिल्ली में दस लाख का लाभ मिलेगा।
● योजना से जुड़े अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
● 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज किया जाता है।
● अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च भी शामिल है।