delhi dwarka people oppose dda park entry fees दिल्ली के पार्क में एंट्री फीस की टीस, द्वारका के लोगों में बढ़ा आक्रोश; DDA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi dwarka people oppose dda park entry fees

दिल्ली के पार्क में एंट्री फीस की टीस, द्वारका के लोगों में बढ़ा आक्रोश; DDA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा द्वारका के पार्क में लोगों के लिए एंट्री फीस लगाने का मामला सामने आया है। डीडीए के इस फैसले के खिलाफ अब विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के पार्क में एंट्री फीस की टीस, द्वारका के लोगों में बढ़ा आक्रोश; DDA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा द्वारका के पार्क में लोगों के लिए एंट्री फीस लगाने का मामला सामने आया है। डीडीए के इस फैसले के खिलाफ अब विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं। हालांकि, विरोध होन पर अब डीडीए के अधिकारी इस आदेश की समीक्षा करने की बात कह रहे हैं।

द्वारका में स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह पार्क में डीडीए की तरफ से एंट्री फीस लगाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। द्वारका सेक्टर -16 के पार्क में डीडीए ने लोगों के प्रवेश पर प्रतिदिन के हिसाब से 20 रुपये और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 रुपये फीस लगाई है। डीडीए के इस कदम के खिलाफ कई आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि और सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने पार्क के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

द्वारका सेक्टर-16, द्वारका सेक्टर-18 बी समेत आसपास की सोसाइटियों के लोगों ने विरोध जताने के लिए पार्क के प्रवेश द्वार पर एकत्र हुए। इस संबंध में डीडीए के अधिकारियों ने कहा कि पार्क के एंट्री फीस लगाने के संबंध में बागवानी विभाग ने आदेश जारी किया है। इस आदेश की समीक्षा कर रहे हैं।

आदेश वापस लिया जाए : द्वारका सेक्टर-22 के आरडब्ल्यूए सदस्य मुकेश सिन्हा ने बताया कि कुछ दिन पहले डीडीए ने द्वारका सेक्टर-16 डी के पार्क में फूलों पर आधारित एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। उस दौरान फूलों से तैयार कई कलाकृतियों को पार्क में प्रदर्शित किया गया। इसके बाद ही डीडीए ने 25 फरवरी को लोगों के लिए एंट्री फीस लगाने का आदेश जारी कर दिया। यह बहुत ही गलत व्यवस्था है और आज तक द्वारका में किसी भी पार्क में ऐसा नहीं हुआ। इस मुद्दे पर द्वारका की 350 सोसाइटियों को लेकर गठित द्वारका सीजीएसएच फेडरेशन के उपाध्यक्ष रिटायर्ड कमांडर वीके जेटली ने कहा कि पार्क में एंट्री फीस लगाना ठीक नहीं है।