सुरंग का काम पूरा,दिल्ली-गुरुग्राम वालों को मिलने वाली है गोल्डन लाइन, कहां से कहां चलेगी?
- दिल्ली मेट्रो की टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने फेज 4 के तहत बन रहे एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के अंतर्गत वसंत कुंज में सुरंग बनाने का काम पूरा कर लिया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे।

दिल्ली मेट्रो की टनल बोरिंग मशीन (TBM) ने फेज 4 के तहत बन रहे एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के अंतर्गत वसंत कुंज में सुरंग बनाने का काम पूरा कर लिया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित थे। सुरंग बनने के बाद 26 किलोमीटर लंबी गोल्डन लाइन का काम पूरा होगा। यह गोल्डन लाइन एयरोसिटी से तुगलकाबाद तक जाएगी। इस रूट पर नई मेट्रो चलने से गुरुग्राम वालों को भी फायदा होगा। टनल ब्रेकथ्रू का काम वसंत कुंज मेट्रो स्टेशन के पास सफल हुआ है।
केंद्रीय शहरी विकास और आवास मंत्री मनोहर लाल ने टनल ब्रेकथ्रू के समय डीएमआरसी के अधिकारियों और कर्मचारियों संग वहीं उपस्थित थे। उन्होंने सुरंग का काम पूरा होने के बाद कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि DMRC के एयरोसिटी-तुगलकाबाद प्रोजेक्ट - गोल्डन लाइन - की सुरंग का काम पूरा हो गया है। मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़े DMRC के अधिकारियों और अन्य तकनीकी लोगों को बधाई देता हूं। 26 किलोमीटर लंबी यह गोल्डन लाइन समय पर पूरी हो जाएगी जिससे दिल्ली के लोगों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी।
मनोहर लाल ने आगे बताया कि छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर गोल्डन लाइन के लिए इंटरचेंज की सुविधा होगी,इसलिए गुरुग्राम से भी लोग इस मेट्रो लाइन में सवार हो सकेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि गोल्डन लाइन पर गुरुग्राम के अलावा पुरानी दिल्ली, जहांगीरपुरी आने-जाने वाले लोगों को भी फायदा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि बल्लभगढ़ और आईएसबीटी के लोग भी तुगलकाबाद से जुड़ सकेंगे। मनोहर लाल ने खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क दुनिया के किसी भी शहर का सबसे बड़ा नेटवर्क होने वाला है।