Delhi NCR AQI Rise again after two days know latest AQI दिल्ली में दो दिन 100 से नीचे रहने के बाद फिर बढ़ा हवा का स्तर, जानिए नया AQI, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi NCR AQI Rise again after two days know latest AQI

दिल्ली में दो दिन 100 से नीचे रहने के बाद फिर बढ़ा हवा का स्तर, जानिए नया AQI

  • शनिवार को, शहर ने पिछले तीन सालों में 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच अपनी सबसे साफ हवा का अनुभव किया, जिसमें AQI 85 था, जो 2025 का पहला 'संतोषजनक' वायु गुणवत्ता दिवस था।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 March 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में दो दिन 100 से नीचे रहने के बाद फिर बढ़ा हवा का स्तर, जानिए नया AQI

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता दो दिनों तक 'संतोषजनक' रहने के बाद सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 108 के साथ 'मध्यम' श्रेणी में आ गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में रविवार को AQI 99 दर्ज किया गया, जो लगातार दूसरे दिन 'संतोषजनक' वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।

शनिवार को, शहर ने पिछले तीन सालों में 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच अपनी सबसे साफ हवा का अनुभव किया, जिसमें AQI 85 था, जो 2025 का पहला 'संतोषजनक' वायु गुणवत्ता दिवस था।

AQI स्केल वायु गुणवत्ता को इस प्रकार वर्गीकृत करता है: 0-50 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और 401-500 'गंभीर'।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 2.1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत से 44 प्रतिशत के बीच रहा। IMD ने मंगलवार को तेज़ हवाएं चलने का अनुमान लगाया है, जिससे प्रदूषकों को फैलाने में मदद मिल सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 32 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।