दिल्ली मेट्रो फेज-4 की आखिरी बाधा भी हुई दूर, अब जल्द शुरू होगा काम; DMRC ने क्या दिया अपडेट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को फेज- 4 के बचे हुए कॉरिडोर के लिए फाइनेंशियल क्लोजर मिल गया है। इसके लिए भारत सरकार और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के बीच 79,726 मिलियन जापानी येन के लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को फेज- 4 (इंद्रलोक - इंद्रप्रस्थ, साकेत जी ब्लॉक - लाजपत नगर और रिठाला - नरेला - नाथूरपुर) के बचे हुए कॉरिडोर के लिए फाइनेंशियल क्लोजर मिल गया है। इसके लिए भारत सरकार और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) के बीच 79,726 मिलियन जापानी येन (लगभग 4309.53 करोड़ रुपये के बराबर) की राशि के लोन एग्रीमेंट की पहली किश्त पर 27 मार्च 2025 को हस्ताक्षर किए गए।
डीएमआरसी ने एक्स पर लिखा, "डीएमआरसी ने अब फेज- 4 के तीन बचे हुए कॉरिडोर (इंद्रलोक - इंद्रप्रस्थ, साकेत जी ब्लॉक - लाजपत नगर और रिठाला - नरेला - नाथूरपुर) के लिए वित्तीय क्लोजर मिल गया है। इसके साथ ही भारत सरकार और जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) के बीच 27 मार्च 2025 को 79,726 मिलियन जापानी येन (लगभग 4309.53 करोड़ रुपये के बराबर) की राशि के लिए ऋण समझौते की पहली किश्त पर हस्ताक्षर हो गए हैं।"
इसके अलावा, डीएमआरसी ने बताया कि इस प्रगति के साथ, टेंडर प्रक्रिया में तेजी आएगी और निर्माण गतिविधियां बाद में शुरू होंगी। डीएमआरसी ने यह भी कहा कि जेआईसीए द्वारा दिल्ली मेट्रो परियोजना को दिए गए वित्तीय सहयोग को बढ़ा दिया गया है, जिससे दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में मास परिवहन परिदृश्य बदल गया है।
डीएमआरसी ने पोस्ट में आगे लिखा है, "इस प्रगति के साथ, अब टेंडर कार्य में तेजी आएगी, और उसके बाद निर्माण गतिविधियां शुरू होंगी। जेआईसीए ने इस परियोजना के शुरू होने के बाद से ही दिल्ली मेट्रो परियोजना को वित्तीय सहयोग दिया है, जिसने भारत की राजधानी और इसके बाहरी इलाकों में मास परिवहन परिदृश्य को बदल दिया है।"
इससे पहले 18 मार्च को, सीएम रेखा गुप्ता ने डीएमआरसी को एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर इग्नू स्टेशन पर टनल बोरिंग मशीन की सफलता के साथ चौथे चरण के सबसे गहरे भूमिगत हिस्से को पूरा करने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी थी, जिसे गोल्डन लाइन के रूप में भी जाना जाता है।