faridabad nagar nigam bjp cut tickets of 20 councillorsreposes faith in nine फरीदाबाद में भाजपा ने 20 पार्षदों का टिकट काटा, 9 पर फिर जताया भरोसा; नए चेहरों को भी मौका, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़faridabad nagar nigam bjp cut tickets of 20 councillorsreposes faith in nine

फरीदाबाद में भाजपा ने 20 पार्षदों का टिकट काटा, 9 पर फिर जताया भरोसा; नए चेहरों को भी मौका

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने मेयर पद के बाद अब पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शनिवार को जारी सूची में पार्टी ने 46 सीटों में से नौ पर मौजूदा पार्षद या उनके परिवार के सदस्यों पर फिर विश्वास जताया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 16 Feb 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में भाजपा ने 20 पार्षदों का टिकट काटा, 9 पर फिर जताया भरोसा; नए चेहरों को भी मौका

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने मेयर पद के बाद अब पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। शनिवार को जारी सूची में पार्टी ने 46 सीटों में से नौ पर मौजूदा पार्षद या उनके परिवार के सदस्यों पर फिर विश्वास जताया है। पार्टी ने इस बार 20 पार्षदों का टिकट काटा है। बहरहाल, उम्मीदवारों की घोषणा के साथ भाजपा अब पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर गई है। कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा शाम तक नहीं हुई थी।

सियासी माहौल गर्म होने लगा

निगम चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म होने लगा है। भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा होने के साथ ही अन्य राजनीतिक दल भी सक्रिय होने लगे हैं। टिकट नहीं मिलने पर भाजपा के काफी दावेदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। तिगांव, एनआईटी विधानसभा में ज्यादा नेता पार्टी के फैसले से नाखुश हैं। अनेक नेता हैं, जो अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। जानकारों का कहना है कि इसका लाभ उठाने के लिए अन्य दल भाजपा के नाराज नेताओं को अपनी पार्टी का टिकट देने का ऑफर दे सकते हैं। चुनाव को लेकर रविवार को काफी हद तक तस्वीर साफ होगी।

मौजूदा पार्षद या परिजन को तरजीह

● वार्ड एक से मुकेश डागर

● वार्ड 12 से सुमन बाला

● वार्ड 14 से नरेश नम्बरदार

● वार्ड 15 से जसवंत सिंह

● वार्ड 16 से मनोज बासवा

● वार्ड 17 से शोभा

● वार्ड 29 से विजय बैंसला

● वार्ड 32 से विनोद भाटी

● वार्ड 42 से योगेंद्र सैनी

चेयरमैन पद के लिए दो नामांकन दाखिल

हथीन नगर पालिका चेयरमैन और पार्षद के लिए कई उम्मीदवारों ने नामांकन किए। निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका हथीन एवं शुगर मिल पलवल के प्रबंध निदेशक विकास यादव ने बताया कि शनिवार को चेयरमैन पद के लिए सविता रानी और मधुबाला ने नामांकन किया। पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर-एक से हेमंत कुमार और ज्ञान सिंह, वार्ड नंबर दो से जितेंद्र कुमार, वार्ड नंबर चार से बबीता और ज्योति, वार्ड नंबर-पांच से योगेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-छह से रेनू रानी, वार्ड नंबर-सात से पवन कुमार, जयंत कुमार और पवन कुमार, वार्ड नंबर-नौ से बिनेश कुमार, वार्ड नंबर-12 से नरेश कुमार और वार्ड नंबर- 14 से वसीमा बानो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

नए चेहरों को भी मौका दिया

निगम चुनाव में भाजपा ने अधिकांश सीटों में नए चेहरों पर दाव लगाया है। इनमें अधिकांश उम्मीदवार ऐसे हैं, जो पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। अधिकांश पुराने पार्षदों के टिकट काट दिए हैं। आलम यह है कि कई बार पार्षद बनने वाले नेताओं को भी सूची से बाहर कर दिया है। पार्टी ने समाज के सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है।