Construction of Asia s Largest Martyrs Memorial in Ambala Cantt Invites Bids for Food Courts शहीद स्मारक के फूड कोर्ट्स लीज पर दिए जाएंगे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsConstruction of Asia s Largest Martyrs Memorial in Ambala Cantt Invites Bids for Food Courts

शहीद स्मारक के फूड कोर्ट्स लीज पर दिए जाएंगे

अम्बाला कैंट में आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोग आएंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने स्मारक के 8 फूड कोर्ट्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 21 March 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
शहीद स्मारक के फूड कोर्ट्स लीज पर दिए जाएंगे

पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। अम्बाला कैंट में आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। यह एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा, जिसमें प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस स्मारक के 8 फूड कोर्ट्स को लीज पर देने हेतु etenders.hry.nic.in पर एक टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई है जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि भारत कीसूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा इस स्मारक के 8 फूड कोर्ट्स को लीज पर देने हेतु etenders.hry.nic.in पर एक टेंडर लगाकर बोलियां आमंत्रित की गई है जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। इस टेंडर की आईडी 2025_HRY_433265_1 है, तथा इसके दस्तावेज व अन्य शर्ते वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।