Health Camp Organized by Vrikshkalp Ayurveda and Panchakarma Hospital in Ballabgarh आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर 120 लोगों ने कराई जांच, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHealth Camp Organized by Vrikshkalp Ayurveda and Panchakarma Hospital in Ballabgarh

आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर 120 लोगों ने कराई जांच

बल्लभगढ़ में वृक्षकल्प आयुर्वेद एवं पंचकर्मा अस्पताल द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 120 लोगों की जांच की गई। मुख्य अतिथि डॉ. सुनीता अग्रवाल और हरीश थरेजा थे। डॉक्टरों ने आयुर्वेद...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 20 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर 120 लोगों ने कराई जांच

बल्लभगढ़। सेक्टर 4आर स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को वृक्षकल्प आयुर्वेद एवं पंचकर्मा अस्पताल की ओर से शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 लोगों को जांच कराई। सेक्टर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता अग्रवाल (ट्रिप टू केयर) और हरीश थरेजा उपस्थित रहे। डॉ. अमित कुमार, डॉ. आयुष्मान और डॉ. मनीषा ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आयुर्वेद के माध्यम से जटिल बीमारियों का इलाज करना है। आयोजकों ने सभी से अपील की कि वे इस प्राचीन चिकित्सा पद्धति का लाभ उठाएं। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए कमेटी के सदस्य धर्म पाल चौधरी, सुधीर शर्मा, एससी शर्मा, मीना रानी, संजीव चौधरी, अतर सिंह सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में सचिन कुमार पांडे ने विशेष सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।