Honey Trap in Faridabad Mother-Son Duo Extorts 28 Lakhs from Businessman हनीट्रैप मे फंसाकर मां-बेटे ने कारोबारी से 28 लाख ऐंठे, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsHoney Trap in Faridabad Mother-Son Duo Extorts 28 Lakhs from Businessman

हनीट्रैप मे फंसाकर मां-बेटे ने कारोबारी से 28 लाख ऐंठे

फरीदाबाद में, एक कारोबारी से मां-बेटे ने हनीट्रैप के जरिए 28 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। आरोपी ने कारोबारी को चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 17 March 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
हनीट्रैप मे फंसाकर मां-बेटे ने कारोबारी से 28 लाख ऐंठे

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। गांव दयालपुर निवासी एक कारोबारी से हनीट्रैप में फंसाकर मां-बेटे ने करीब 28 लाख रुपये ऐंठ लिए। साथ ही और रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। सात मार्च को आरोपी मां-बेटे ने कारोबारी को एक कार में करीब चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। उस दौरान एक इंस्पेक्टर मामा ने उन्हें बचाया। डीसीपी एनआईटी के आदेश पर सेक्टर-58 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित गांव दयालपुर में परिवार के साथ रहते हैं। उनका सेक्टर-20 स्थित एक मॉल में शो-रूम है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस केा बताया है कि दो जून-2024 की रात करीब साढ़े दस बजे तेज बारिश हो रही थी। वह अपने घर जाने के लिए मॉल के बाहर खड़े होकर कार आने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उनके बगल में सेक्टर-55 की रहने एक महिला भी खड़ी थी। उसने बताया कि वह मॉल में एक स्पा सेंटर चलाती है। रात में टैक्सी उपलब्ध न होने के चलते उसने पीड़ित से लिफ्ट मांगी। लिफ्ट लेने के बाद उसने पीड़ित से मोबाइल नंबर ले लिया और बातचीत करने लगी। यहां तक कि महिला के कहने पर पीड़ित कई बार उसके स्पा सेंटर में मसाज कराने भी गए। पीड़ित का कहना है कि महिला नजदीकी बढ़ाकर उनसे पैसे मांगने लगी। एसजीएम नगर थाना में दर्ज एक मामले को निपटाने के लिए करीब दो लाख रुपये लिए। पीड़ित का कहना है कि सात मार्च को आरोपी महिला अपने बेटे के साथ मिलकर कार खरीदने के एवज में भी पांच लाख रुपये मांगने उनके कार्यालय पहुंच गई। साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर जबरन अपनी कार में बिठाकर सेक्टर-55 ले गई। वहां उन्हें कार में महिला अपने बेटे के साथ मिलकर करीब चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। किसी तरह पीड़ित यह जानकारी मोबाइल फोन पर कॉल करके अपने एक इंस्पेक्टर मामा को दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे मामा ने उन्हें आरोपियों के चंगुल से बचाया। इसके बाद पीड़ित ने डीसीपी एनआईटी को मामले की शिकायत दी। उनके आदेश पर सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

-----

दो बार कार्यालय पहुंचकर घमकाया

पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनका मॉल में कपड़े आदि का शो-रूम है। साथ ही उनकी फैक्टरी भी है। उनका कहना है कि जून-2024 से अबतक महिला उनसे कई बार पैसे मांगे। वह एक लग्जरी कार खरीदने के लिए भी पैसे मांगे। इस बाबत वह दो बार उनके कार्यालय पहुंची और कैशियर को पैसे देने के लिए दबाव बनाया। यहां तक कि पैसे देने से मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

-----

अक्तूबर में खरीद एक दुकान

पीड़ित के अनुसार अक्तूबर 2024 में महिला ने झांसा देकर 48 लाख रुपये में उन्हें एक दुकान भी दिलवा दी। साथ ही वह दुकान को किराए पर लेने की बात कहते हुए उसके मरम्मत में करीब दस लाख रुपये लगवा दिए। पीड़ित के अनुसार आरोपी महिला ने इसके बाद उनसे प्रति माह करीब 42 हजार रुपये किराया देने की बात कहते हुए दुकान किराए पर ले ली। पैसे मांगने पर धमकाती है।

----

पिछले साल भी एक उद्यमी से हो चुकी है ठगी

नवंबर-2024 में महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर सेक्टर-16 निवासी एक उद्यमी से करीब दस लाख रुपये ऐंठ लिए थे। आरोपी महिला पीड़ित को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाया था। फिर वीडियो बनाकर उगाही करना शुरू कर दिया था। पीड़ित ने सेक्टर-17 थाना की पुलिस को बताया था कि आरोपी महिला उसके यहां नौकरी करने आई थी। फिर उसे झांसे में लेकर करीब दस लाख रुपये ऐंठ लिए।

-----

सूरजकुंड थाना में पिछले महीने दर्ज हुआ एक मामला

जनवरी में सूरजकुंड थाना की पुलिस ने हनीट्रैप का एक मामला दर्ज किया था। एक युवक ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक महिला उसे झांसे में लेकर नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बना ली। फिर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की घमकी देकर करीब 90 हजार रुपये ऐंठ लिए। साथ ही 50 लाख रुपये देने का बना रही थी। परेशान होकर पीड़ित पुलिस को शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर मामले की जांच कर रही है।

-----

हनीट्रैप से ऐसे बचें

-हनीट्रैप से बचने के लिए ऑनलाइन बातचीत में सावधानी बरतें

-अज्ञात व्यक्तियों से बातचीत करने से बचें

-अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें

-संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करें

-भावनात्मक हेरफेर से सावधान रहें

-अगर कोई व्यक्ति आपकी भावनाओं से खेल रहा है, तो सतर्क हो जाएं

-अगर कोई व्यक्ति आपसे बहुत जल्दी संपर्क कर रहा है, तो सावधानी बरतें

-अगर कोई व्यक्ति आपसे आपके डर या इच्छाओं से खेलना चाहता है, तो सावधान रहें

-किसी प्रकार की आशंका पर तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित करें

-साथ ही संबंधित थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित शिकायत दें

----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।