ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर का उद्घाटन
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर का उद्घाटन -केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया उद्घाटन -होडल में गीता जयंती एक्सप्रेस का होगा ठहराव फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता ओल्ड फरीदाबाद...
फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) का उद्घाटन किया। एस्केलेटर अब आम जनता के लिए खोल दिया जया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 28 फरवरी से होडल में गीता जयंती एक्सप्रेस गाड़ी का भी ठहराव शुरू होगा। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एस्केलेटर पर करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन पर आने और जाने में आसानी होगी। एस्केलेटर से बुजुर्ग और दिव्यांगों को बहुत फायदा होगा। सरकार रेलवे का विकास करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मोदी सरकार ने रेलवे में काफी बदलाव किए हैं। जिसका रेल यात्रियों को लाभ मिल रहा है। फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास: एस्केलेटर उद्घाटन के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया। करीब चार करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा। आठ माह के अंदर इस फुटओवर के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। यह रेलवे स्टेशन जिले का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। इसलिए यहां पर एक और फुटओवर ब्रिज की विशेष जरूरत थी। इसके बनने के बाद रेलयात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय रेल यात्रियों को रेलवे सुविधा देने का प्रयास कर रहा है। होडल में होगा गीता जयंती एक्सप्रेस का ठहराव: उन्होंने कहा कि होडल के रेलवे यात्रियों से उन्हें पता चला था कि कुरुक्षेत्र से मथुरा के बीच चलने वाली गीता जयंती रेलगाड़ी का ठहराव होडल रेलवे स्टेशन पर नहीं है। उन्होंने रेलवे से इस गाड़ी का ठहराव होडल रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की थी। जिसे रेलवे ने मान लिया और होडल के रेलयात्रियों के लिए यह खुशी की बात है। 28 फरवरी की रात करीब 8:30 पर होडल रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी को रवाना किया जाएगा। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने कहा कि रेलवे में बहुत काम हो रहे हैं। जिससे करोड़ों यात्रियों को लाभ पहुंच रहा है। हर मामले में रेलवे आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में रेलवे की सूरत बदल जाएगी। इस मौके पर बीजेपी नेता अश्वनी त्रिखा, ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक केसी मीणा, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके लांबा, जीआरपी थाना एसएचओ अजय कुमार, एएसआई सोहनपाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।