गाजियाबाद टू गोवा के लिए अब डायरेक्ट उड़ान शुरू, हिंडन एयरपोर्ट से 70 लोगों संग पहली फ्लाइट टेक ऑफ
गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के लिए पहली फ्लाइट आज टेक ऑफ हुई। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने शनिवार को हिंडन सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट पर गोवा जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से गोवा के लिए पहली फ्लाइट आज टेक ऑफ हुई। केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने शनिवार को हिंडन सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट पर गोवा जाने वाली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजीत पाल त्यागी व संजीव शर्मा समेत गाजियाबाद के 70 लोग पहली फ्लाइट से गोवा के लिए रवाना हुए।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु ने कहा कि हिंडन से अन्य शहरों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी के लिए भी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। जेवर एयरपोर्ट अप्रैल से शुरू करने की पूरी योजना है। हिंडन से 180 सीटर हवाई जहाज जाएंगे। शनिवार को गोवा और कोलकाता के लिए हवाई उड़ान शुरू हुईं। रविवार से बेंगलुरु के लिए भी हवाई उड़ान शुरू होंगी। 22 मार्च से हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू और चेन्नई के लिए भी फ्लाइट शुरू होंगी। 22 मार्च से ही बेंगलुरु के लिए दिन में दो फ्लाइट शुरू होंगी।
एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि पहली बार यहां से व्यावसायिक विमान उड़ान भरेगा, जिसे लेकर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। वहीं 22 मार्च से जम्मू, चेन्नई और बेंगलुरु के लिए दिन में दूसरी उड़ान भी शुरू होने जा रही है। इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
तीनों शहरों के लिए विमानों का शेड्यूल
- गोवा के लिए हिंडन एयरपोर्ट से विमान सुबह 10:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:15 बजे गोवा पहुंचेगा। वापसी में गोवा से दोपहर 2:00 बजे विमान उड़ान भरेगा और शाम 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा।
- बेंगलुरु से दोपहर 12:40 पर विमान उड़ान भरेगा और दोपहर 3:15 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से यात्रा शाम पौने चार बजे शुरू होगी और शाम 6:35 बजे विमान बेंगलुरु पहुंचेगा।
- • कोलकाता से सुबह 7:10 बजे विमान उड़ान भरेगा और सुबह 9:30 बजे हिंडन पहुंचेगा। वापसी में हिंडन से शाम 5:20 बजे यात्रा शुरू होगी और कोलकाता में शाम 7:40 बजे विमान उतरेगा।