Clash Over Parking in Muradnagar Multiple Injuries Reported सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsClash Over Parking in Muradnagar Multiple Injuries Reported

सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले

मुरादनगर के गोपालपुरम कॉलोनी में शुक्रवार रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ। विवाद के दौरान लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 26 April 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले

मुरादनगर। गोपालपुरम कॉलोनी में शुक्रवार देर रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गोपालपुरम कॉलोनी में रोहित चौधरी और शिवांक त्यागी का मकान आसपास है। कॉलोनी की सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता है। इसी बात को लेकर शुक्रवार देर रात दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गए। इतना ही नहीं, पथराव होने की बात भी सामने आई है। पत्थरबाजी होने के चलते अफरातफरी का माहौल बन गया। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए है,जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि एसआई कुशल कुमार की तहरीर पर मामले में रोहित चौधरी, प्रदीप, सुभाष के अलावा शिवांक त्यगाी, आर्यन त्यागी, राजेंद्र, तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।