GDA Imposes Strict Rental Regulations on Community Centers in Ghaziabad जीडीए ने जो सामुदायिक केंद्र लीज पर दिए है, उनपर निर्धारित दरों से अधिक वसूली नहीं होगी। इस संबंध में जीडीए सचिव ने सभी लीज पर लेने वाले संचालकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। साथ ही सभी सामुदायिक केंद्रों पर किराये सूचना पट्ट स्थापित कराए हैं। , Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Imposes Strict Rental Regulations on Community Centers in Ghaziabad

जीडीए ने जो सामुदायिक केंद्र लीज पर दिए है, उनपर निर्धारित दरों से अधिक वसूली नहीं होगी। इस संबंध में जीडीए सचिव ने सभी लीज पर लेने वाले संचालकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। साथ ही सभी सामुदायिक केंद्रों पर किराये सूचना पट्ट स्थापित कराए हैं।

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए ने जो सामुदायिक केंद्र लीज पर दिए है, उनपर निर्धारित दरों

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 10 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
जीडीए ने जो सामुदायिक केंद्र लीज पर दिए है, उनपर निर्धारित दरों से अधिक वसूली नहीं होगी। इस संबंध में जीडीए सचिव ने सभी लीज पर लेने वाले संचालकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। साथ ही सभी सामुदायिक केंद्रों पर किराये सूचना पट्ट स्थापित कराए हैं।

गाजियाबाद। जीडीए ने जो सामुदायिक केंद्र लीज पर दिए है, उनपर निर्धारित दरों से अधिक वसूली नहीं होगी। इस संबंध में जीडीए सचिव ने सभी लीज पर लेने वाले संचालकों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिए। साथ ही सभी सामुदायिक केंद्रों पर किराये सूचना पट्ट स्थापित कराए हैं। जीडीए की आवासीय कॉलोनियों में 13 सामुदायिक केंद्र लीज पर दे रखे हैं। इन्हें लीज पर देने के दौरान ही प्राधिकरण ने निर्धारित दर पर किराया लेने की बात कही थी। इसका एग्रीमेंट तक हुआ था। लेकिन जीडीए में लोग निर्धारित दर से अधिक वसूली करने की शिकायत काफी समय से कर रहे हैं। इसका संज्ञान लेते हुए जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने आवंटित सामुदायिक केंद्रों से निर्धारित किराये से अधिक राशि वसूलने की जांच के निर्देश दिए। साथ ही सभी सामुदायिक केंद्रों पर निर्धारित किराये और नियम व शर्तों का सूचना पट्ट लगाने को कहा। इसके बाद प्राधिकरण टीम ने सभी सामुदायिक केंद्रों पर सूचना पट्ट लगवाए हैं, जिनपर निर्धारित किराये सहित महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तों का उल्लेख किया गया है, ताकि आम नागरिकों को पारदर्शी जानकारी उपलब्ध हो सके। इस मामले में गुरुवार को जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने सामुदियक केंद्र आवंटित करने वाले लोगों के साथ बैठक भी की। जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी को निर्देश दिए कि केवल प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किराया जनसामान्य से लिया जाए, किसी भी स्थिति में अधिक किराया न लिया जाए। यदि भविष्य में निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने की शिकायत प्राप्त होती है, तो उसकी जांच कराई जाएगी। शिकायत सत्य पाए जाने पर संबंधित लीज धारत की लीज निरस्त कर सामुदायिक केन्द्र का कब्जा पुनः प्राधिकरण ले लेगा।

यहां के आवंटित किए थे सामुदायिक केंद्र

जीडीए ने राजेन्द्र नगर सेक्टर-2, शास्त्री नगर, पटेल नगर, स्वर्णजयंतीपुरम, कौशांबी, सूर्यनगर, कोयल एनक्लेव, संजय नगर, प्रताप विहार ए-ब्लॉक, प्रताप विहार एफ-ब्लॉक, कविनगर, वैशाली और लाजपतनगर के सामुदियाक केंद्र लीज पर आवंटित किए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।