ग्रेटर नोएडा:वेज बिरयानी की जगह घर पर आ गई चिकन बिरयानी, CM योगी तक पहुंची शिकायत
- पंजाब के मोहाली में वेज की जगह नॉन वेज खाना परोसने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में भी ऐसा एक और केस सामने आया है। ग्रेटर नोएडा की छाया शर्मा का आरोप है कि उन्होंने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर किया,लेकिन घर पर चिकन बिरयानी आ गई।

पंजाब के मोहाली में वेज की जगह नॉन वेज खाना परोसने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में भी ऐसा एक और केस सामने आया है। ग्रेटर नोएडा की छाया शर्मा का आरोप है कि उन्होंने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर किया,लेकिन घर पर चिकन बिरयानी आ गई। छाया ने बताया कि यह घटना नवरात्र के समय की है। छाया की तरफ से एडवोकेट अक्षित शर्मा ने इस मामले की शिकायत सीधे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कर दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से रोते हुए एक वीडियो भी बनाई है। इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने संबंधित रेस्टोरेंट कर्मी को हिरासत में भी ले लिया है।
छाया शर्मा के अनुसार, वह ग्रेटर नोएडा के अरिहंत आर्डेन के फ्लैट नंबर B 606 में रहती हैं। उन्होंने नवरात्र के समय अपने घर पर स्विगी से अपने लिए वेज बिरयानी ऑर्डर की। छाया ने बताया कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं। स्विगी के इस ऑर्डर के आने के बाद उन्होंने इसे खाया तो पता चला कि यह तो वेज नहीं बल्कि चिकव बिरयानी है। गलती से छाया ने दो-तीन बाइट भी ले ली थी। चिकन बिरयानी आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के पास रेस्टोरेंट लखनबी कबाब पराठा से आई थी।
छाया शर्मा की तरफ से एडवोकेट अक्षित शर्मा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपके राज्य में खुलेआम यह सब हो रहा है। किसी का धर्म भ्रष्ट करना कहां का कानून है। यह पाप और धर्म को अपवित्र किया जाना इन लोगों की नई तकनीक है। मुझे न्याय चाहिए एवं इसके मालिक पर उचित कार्रवाई कीजिए। मुझे नवरात्र में नॉन वेज बिरयानी भेजी गई है,जानकर यह सब किया गया जिससे मेरा धर्म भ्रष्ट हो सके। मैंने आज तक नॉनवेज नहीं खाया है। रेस्टोरेंट नाम है लखनवी कबाब पराठा,पता आम्रपाली लेजर वैली है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से डीसीपी सेंट्रेल नोएडा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना बिसरख पुलिस द्वारा संबंधित रेस्टोरेंट कर्मी को हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है।