After referral patients wandering in ambulance रेफर करने के बाद एंबुलेंस में भटक रहे मरीज, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsAfter referral patients wandering in ambulance

रेफर करने के बाद एंबुलेंस में भटक रहे मरीज

जिले के अस्पतालों में बेड की कमी के चलते अब रेफर का खेल शुरू हो

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 5 May 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on
रेफर करने के बाद एंबुलेंस में भटक रहे मरीज

जिले के अस्पतालों में बेड की कमी के चलते अब रेफर का खेल शुरू हो गया है। अपने यहां भर्ती करने की बजाय मरीजों को अस्पताल बेड न होने की बात कहते हुए दूसरे अस्पतालों में रेफर कर रहे हैं। बावजूद इसके मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। बुधवार सुबह सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल से बाढ़सा एम्स रेफर की गई एक मरीज को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज दो घंटे दोनों अस्पतालों के बीच एंबुलेंस में भटकने के बाद बेड न मिलने के कारण वापस नागरिक अस्पताल आ गई और यहां फिर करीब घछ घंटे तक एंबुलेंस में ही पड़े रहना पड़ा।

फर्रुखनगर निवासी विष्णु ने बताया कि उनकी पत्नी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वह उसे मंगलवार की रात तो सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल ले कर आए थे। यहां उसे इमरजेंसी में रखा गया था। अगले दिन बुधवार को सुबह उनकी पत्नी को डॉक्टरों ने बाढ़सा स्थित एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि वह सरकारी एंबुलेंस से पत्नी को रेफरल कार्ड के साथ लेकर एम्स बाढ़सा पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें गेट से अंदर नहीं जाने दिया गया। विष्णु ने बताया कि एम्स अस्पताल के गार्ड ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया, रेफरल कार्ड दिखाने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। गार्ड ने मरीज के बारे में उन्हें सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल से कोई सूचना न मिलने की बात कही और भर्ती करने से मना कर दिया। परेशान परिवार उसी एंबुलेंस से लेकर मरीज को दोबारा सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल पहुंचा। यहां आने के बाद उन्हें इमरजेंसी में भी जगह नहीं दी गई। महिला मरीज करीब छह घंटे तक इमरजेंसी के बाहर ही एंबुलेंस के लेटी रही और उनके पति व बेटा उन्हें अस्पताल में जगह दिलाने के लिए डॉक्टरों के आगे-पीछे चक्कर काटते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।