संक्षिप्त समाचार :- तीन
गलत लेन में वाहन चलने पर एफआईआर गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर गलत लेन में वाहन चलाने के आरोप में

गुरुग्राम। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फर्रुखनगर के समीप खड़ी एक बस को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। चोरी हुई बस की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। थाना फर्रुखनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फर्रुखनगर के वॉर्ड नंबर दो निवासी आशु ने पुलिस में शिकायत दी कि वह गांव याकूबपुर के समीप प्रगति कंपनी में बस चालक के पद पर कार्यरत है। वह बस से कंपनी में स्टॉफ को लाता और छोड़ता है। उसने बताया कि तीन अप्रैल की रात को वह स्कूल के समीप बस को खड़ा करके घर चला गया था। चार अप्रैल की सुबह देखा तो बस नहीं थी।
कार्यालय से तीन मोबाइल चोरी
गुरुग्राम। निर्माण सामग्री के कार्यालय से बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने तीन मोबाइल चोरी कर लिए। सीसीटीवी में चोरी की यह घटना कैद हो गई। थाना भौंडसी पुलिस ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गांव धुनैला निवासी खलील ने बताया कि वह निर्माण सामग्री बेचने का काम करता है। उसने गांव की मुख्य सड़क पर कार्यालय बनाया हुआ है। उसके पास राजस्थान के गांव पथराली निवासी दिलसाद, नूंह के गांव शिकरावा निवासी सकूल काम करते हैं। चार अप्रैल की देर रात को कार्यालय में रखा उसका, दिलसाद और सकूल का मोबाइल चोरी हो गया। जब सीसीटीवी देखा तो पाया कि बाइक सवार दो युवक आए थे। उन्होंने मोबाइल चोरी कर लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।