Cultural Evening Celebrated at Gurugram University by Kashmir Peace Lovers देश का मुकुट है कश्मीर, इसकी शांति के लिए प्रयासरत लोगों को प्रणाम : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsCultural Evening Celebrated at Gurugram University by Kashmir Peace Lovers

देश का मुकुट है कश्मीर, इसकी शांति के लिए प्रयासरत लोगों को प्रणाम : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में कश्मीर पीस लवर्स द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कश्मीर की शांति का महत्व बताया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 15 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
देश का मुकुट है कश्मीर, इसकी शांति के लिए प्रयासरत लोगों को प्रणाम : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

गुरुग्राम। सेक्टर-51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में शनिवार को कश्मीर पीस लवर्स की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का मुकुट है और शांति का प्रतीक है। आगे भी यह शांति अमन बना रहना चाहिए। इसके लिए प्रयासरत लोगों को मैं प्रणाम करता हूं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कश्मीर की शांति के लिए काम कर चुके विभिन्न पुरोधाओं को याद किया। ऐसे लोगों की याद में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। सूर्या गंजू ने गिटार वादन किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में आकर कश्मीर की एक सुखद तस्वीर सामने दिखाई दे रही है। इस दौरान कश्मीर की शांति के लिए प्रयासरत लोगों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने कहा कि इस समारोह में अवार्ड प्राप्त करने वाले ऐसे सभी महानुभावों को मैं विशेषतौर पर बधाई देता हूं जो कश्मीर पीस लवर्स के इस मंच पर सम्मानित हुए हैं। राज्यपाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में युवाओं के योगदान व प्रतिभा को देखकर खुशी का अनुभव हो रहा है। अपनी कश्मीर यात्रा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि वहां बहुत प्राचीन मंदिर हैं। वहां के लोगों ने ऐसी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेज रखा है। यह बहुत हर्ष का विषय है।

संस्कृति को प्रस्तुत कर आगे बढ़ाना ही उद्देश्य

सीएम के ओएसडी डॉ. राज नेहरू ने कहा कि कश्मीर पीस लवर्स संस्था का उद्देश्य हमारी संस्कृति को प्रस्तुत कर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि महामहिम के साथ उन्हें कश्मीर यात्रा का मौका मिला। इस दौरान विभिन्न प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए। सरकार भी ऐसी सांस्कृतिक विरासत के विकास में सहयोग कर रही है। कार्यक्रम में डॉ. राज नेहरू ओएसडी सीएम, गुरुग्राम विवि के प्रो. दिनेश कुमार, बादशाहपुर एसडीएम अंकित चौकसे के अलावा किरण वातल, अनिल वैष्णवी मौजूद रहे। कश्मीर पीस लवर्स के ट्रस्टी पंकज धर, अजय पंडिता, डॉ राजेंद्र जलाली, मिथलेश लाबरू के अलावा गुरुग्राम विवि के रजिस्ट्रार राजीव कुमार सिहं व अन्य पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं किया गया आयोजन

सेक्टर-51 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में शनिवार को कश्मीर पीस लवर्स की ओर से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सूर्या गंजू की गिटार बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं पेटिंग प्रतियोगिता, श्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान कश्मीर पीस लवर्स की ओर से भी राज्यपाल को गुलदस्ता आदि देकर सम्मानित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।