मानेसर क्षेत्र में विकास कार्यों पर 418 करोड़ खर्च किए जाएंगे
मानेसर क्षेत्र में विकास कार्यों पर 418 करोड़ खर्च किए जाएंगे गुरुग्राम। नए वित्त
मानेसर क्षेत्र में विकास कार्यों पर 418 करोड़ खर्च किए जाएंगे गुरुग्राम। नए वित्त वर्ष 2025-26 का बजट सोमवार को सदन की बैठक में पारित हो गया। मानेसर क्षेत्र में विकास कार्यों पर 418 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सदन की पहली बैठक की अध्यक्षता मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने की।
बैठक में बजट पर उपस्थित सभी पार्षदों के साथ विस्तृत चर्चा की गई और सर्वसम्मति से बजट को पास कर दिया गया। अब बजट स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा। बैठक में पटौदी से विधायक बिमला चौधरी भी बैठक में मौजूद रही। बता दें कि मानेसर नगर निगम गठन के बाद सदन की पहली बैठक सोमवार को आयोजित की गई है। इस बैठक में नवनिर्वाचित पार्षद और मेयर पहली बार निगम अधिकारियों से रूबरू हुए।
हालांकि यह पहली बैठक बजट को लेकर थी, इस कारण निगम क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं की गई। बैठक में दस निगम अधिकारी, 20 पार्षद, मेयर और विधायक मौजूद रहीं। नगर निगम सचिव एवं उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा द्वारा सदन के पटल पर बजट रखा गया और सदन को बताया कि नगर निगम मानेसर द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में करीब 356 करोड़ रुपये आय व 418 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान रखा गया है। मानेसर निगम ने आय करने के लिए 356 करोड़ की आय करने का लक्ष्य तो बजट में निर्धारित कर दिया है, लेकिन निगम के पास संपत्तिकर के अलावा अन्य बड़ी कोई भी आय का साधन नहीं है। संपत्तिकर भी इंडस्ट्री एरिया से ही वसूल किया जाता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से संपत्तिकर में सरकार ने पांच साल तक लोगों को छूट दी हुई है।
मानेसर निगम स्टांप ड्यूटी और सरकारी ग्रांट के भरोसे ही विकास का खाका खींच रहा है। बजट पर विस्तार से बोलते हुए चीफ मुख्य लेखाकार अधिकारी ने सदन को बताया कि निगम वित्त वर्ष में स्टांप डयूटी से अनुमानित 150 करोड़ रुपये अर्जित करेगा। इसके अलावा स्टेट फाइनेंस कमेटी से 46 करोड़ और सेंटर फाइनेंस कमेटी से 10 करोड़ की ग्रांट मिलेगी। निगम क्षेत्र से संपत्तिकर के तौर पर निगम 37 करोड़ रुपये की आय करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।