Gurugram Police Bust Gang Robbing Victims Under Pretense of Call Girls कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Police Bust Gang Robbing Victims Under Pretense of Call Girls

कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

गुरुग्राम पुलिस ने कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने के नाम पर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह में चार युवक और दो महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसके मोबाइल का पासवर्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 13 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने कॉल गर्ल उपलब्ध करवाने के नाम पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में शामिल चार युवक और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-29 पुलिस को एक व्यक्ति ने शनिवार को शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसने गांव चकरपुर के एक होटल में कमरा लिया था। रात को इसने कॉल गर्ल के लिए ऑनलाइन नंबर ढूंढकर उसके ऊपर कॉल किया। इसके कुछ समय पश्चात होटल के बाहर एक कार आई। वह उस कार में बैठ गया। कार में बैठते ही लोगों ने इससे रुपये मांगे। जब मना किया तो इन्होंने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने उसके मोबाइल का पासवर्ड पूछकर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उसे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

एक कार और चाकू बरामद

अपराध शाखा, सेक्टर-43 ने छह आरोपियों को सेक्टर-29 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के जसपुर के गांव बावड़खेड़ा निवासी मुस्कान, उत्तरप्रदेश के एटा के गांव नंगला माई निवासी ललिता, राजस्थान के गंगानगर के सौरभ अरोड़ा, सीकर के गांव ब्यौर के प्रदीप मीणा, अलवर के गांव डाकपुरी के सोनू चौधरी और अलवर के मालाखेड़ा गांव के जयप्रकाश शर्मा के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रदीप मीणा पर गुरुग्राम में एक लूट का मामला दर्ज है। आरोपियों से एक कार और एक चाकू बरामद हुआ है। सोमवार को आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।