Gurugram Sector-23A Roads Restoration Begins After 2-Year Delay with 1 25 Crore Tender सवा करोड़ की लागत से संवरेगी सेक्टर-23ए की सड़कें, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Sector-23A Roads Restoration Begins After 2-Year Delay with 1 25 Crore Tender

सवा करोड़ की लागत से संवरेगी सेक्टर-23ए की सड़कें

गुरुग्राम के सेक्टर-23ए में टूटी सड़कों के निर्माण का कार्य दो साल बाद शुरू हो गया है। नगर निगम ने ₹1.25 करोड़ का टेंडर एक निजी एजेंसी को सौंपा है। पार्षद प्रदीप कुमार पदम ने नारियल तोड़कर काम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 8 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
सवा करोड़ की लागत से संवरेगी सेक्टर-23ए की सड़कें

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम की तरफ से सेक्टर-23ए दो साल से लंबित टूटी सड़कों को संवारा जाएगा। इसको लेकर निगम ने सवा करोड़ रुपये का टेंडर एक निजी एजेंसी को सौंप दिया है। सोमवार को वार्ड-4 के नव निर्वाचित पार्षद प्रदीप कुमार पदम ने नारियल तोड़कर इस सड़क निर्माण का शुभारंभ करवाया। पार्षद ने सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए निजी एजेंसी के ठेकेदार को गुणवत्ता के अनुसार सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। सेक्टरवासी सड़क निर्माण के लिए दो साल से निगम अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे। पार्षद प्रदीप कुमार पदम ने इसकी पैरवी करके कार्य को सिरे चढ़ाया है। बता दें कि सेक्टर-23ए में दो साल से सड़कों को संवारने का काम लंबित पड़ा हुआ है। निगम ने बीते साल एक निजी एजेंसी को इसका टेंडर दिया था, लेकिन निजी एजेंसी ने सड़क निर्माण का कार्य नहीं किया। इसके बाद निगम ने एजेंसी को कई बार नोटिस भी दिए, लेकिन इसके बाद भी एजेंसी ने सड़कों को संवारने का काम शुरू नहीं किया। इसके बाद निगम ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट कर दिया। इसके बाद टेंडर को भी रद्द कर दिया था। टेंडर प्रक्रिया पूरी करके निगम ने अब दूसरी एजेंसी को यह काम सौंपा है।

इन सड़कों का होगा निर्माण

सेक्टर-23ए में निगम की तरफ से सभी सड़कों को सवांरने की योजना तैयार की है। इसमें दस मीटर चौड़ी, 12 मीटर और 15 मीटर चौड़ी सड़कों को लिया गया है। सेक्टर में करीब पांच किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाना है। निगम की तरफ से मानसून से पहले इन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएगा। निगम ने एक करोड़ 25 लाख रुपये का टेंडर निजी एजेंसी को सौंपा है। एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण के दौरान बीएम-बीसी के दो लेयर डाली जाएगी।

दो साल से लोग थे परेशान

सेक्टर निवासी अधिवक्ता विक्रम सिंह ने बताया कि सेक्टर में दो से ज्यादा समय से सड़कें बदहाल स्थिति में थी। इसको लेकर निगम अधिकारियों द्वारा लगातार काम को लटकाया जा रहा था, लेकिन पार्षद की पैरवी के कारण अब सेक्टर में सड़कों को संवारने का काम शुरू हो गया है। दो साल से टूटी सड़कों के कारण तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा था।

वार्ड-4 में लगातार जारी रहेंगे विकास कार्य

नवनिर्वाचित पार्षद प्रदीप कुमार पदम ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों की एक लंबे समय से लंबित मांग थी। इसके निर्माण से अब स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी और ट्रैफिक की समस्या भी काफी हद तक कम होगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वार्ड-4 में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे और क्षेत्र की हर आवश्यक जरूरत को प्राथमिकता दी जाएगी। वार्ड में सड़क, सीवर, पानी की समस्या और सफाई व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

सेक्टर-23ए में सड़कों को रिकारपेटिंग करने का काम शुरू हो गया है। एजेंसी को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

- मनोज कुमार, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।