Gurugram University Sports Trials Clash with College Exams स्नातक की परीक्षाओं के बीच दो खेलों के लिए ट्रायल होंगे, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram University Sports Trials Clash with College Exams

स्नातक की परीक्षाओं के बीच दो खेलों के लिए ट्रायल होंगे

गुरुग्राम विश्वविद्यालय के राजकीय कॉलेजों में स्नातक परीक्षाओं के बीच खेलों के ट्रायल होंगे। क्रिकेट और शूटिंग के ट्रायल 9 और 10 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। खिलाड़ियों ने परीक्षा के समय ट्रायल का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 7 Dec 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on
स्नातक की परीक्षाओं के बीच दो खेलों के लिए ट्रायल होंगे

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय कॉलेजों में स्नातक की परीक्षाओं के बीच खेलों के ट्रायल होंगे। गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ओर से दो खेल स्पर्धाओं के लिए कॉलेज के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जाएगा। 10 दिसंबर को क्रिकेट का गुरुग्राम के धनकोट में और नौ दिसंबर को शूटिंग का पलवल में होगा। जिसको लेकर कॉलेज के खिलाड़ियों की ओर से विरोध जताया गया है। छात्रों की मांग की है कि जीयू परीक्षा के दौरान खेलो का ट्रायल को रदद करें। कॉलेजों के खिलाड़ी दीपक, राकेश, प्रवीण, सर्वेश, परमिंदर, जितेश कुमार ने कहा कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी ओर से शूटिंग स्पर्धा में महिला-पुरुष खिलाड़ियों का ट्रायल नौ दिसंबर को पलवल जिले में रखा है। वहीं दस दिसंबर को क्रिकेट का धनकोट के एक मैदान में ट्रायल रखा गया है। दोनों में खेलो के ट्रायल के दौरान कॉलेजों में परीक्षाएं चल रहेंगी तो कोई भी छात्र परीक्षा छोड़कर ट्रायल देने नहीं जाएगा। कोई छात्र ट्रायल में हिस्सा लेता है तो वह चयन नहीं होता है तो वह परीक्षा से वंचित हो जाएगा। इसको लेकर कॉलेजों के खेल अधिकारियों से आपत्ति दर्ज कराई गई कि जीयू के ट्रायल को रदद किया जाए। द्रोणाचार्य कॉलेज के खेल विभागाध्यक्ष सुनील डबास ने कहा कि कॉलेजों में दस दिसंबर को कई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होनी है। ऐसे में कोई छात्र रेस्क लेकर ट्रायल में हिस्सा नहीं लेना चाहता है। परीक्षा के दौरान ट्रायल आयोजित नहीं किये जाने चाहिए। छात्रों की ओर से शिकायत आई है। छात्रों की मांगों को जीयू में पहुंचाया जा रहा है। जिससे छात्रों को परेशानी नहीं आए और ट्रायल भी परीक्षा के बाद कराए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।