टेक्नोलॉजी का ज्ञान बेहतर, लत बुरी: नरेंद्र ठाकुर
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। मुख्य अतिथि नरेंद्र ठाकुर ने टेक्नोलॉजी की बढ़ती अहमियत और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभावों पर चर्चा की। सम्मेलन में 50 से...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है। टेक्नोलॉजी दिन-प्रतिदिन एडवांसमेंट की और बढ़ रही है। समाज में इसकी ज्यादा इन्वॉल्वमेंट तो हो चुकी है, लेकिन इससे लोग आइसोलेट भी हो रहे हैं, जो की मेंटल हेल्थ को एफेक्ट कर रहा है, टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना गलत नहीं है, उनकी आदत डालना गलत हैI ऐसे में इस तरह के कार्यक्रम कही न कही लोगों की मानसिक स्थिति को सुधारते हुए उन्हें जागरूक करने का काम भी करेंगे I आईसीएसएसआर और यूएसआइईएफ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप हरियाणा के पूर्व सीआईटी प्रमुख अनिल कुमार राव व प्रख्यात मनोवैज्ञानिक प्रो. राजबीर सिंह, विशिष्ठ अतिथि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने मुख्य संरक्षक के रूप में शिरकत की I समापन समारोह का शुभारम्भ नरेंद्र ठाकुर ने पंच परिवर्तन पर बनाई गई सेल्फी पॉइंट का उद्धघाटन कर किया। स्व का बोध अर्थात स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता एवं कुटुम्ब प्रबोधन आदि पंच परिवर्तनों के बारे में बताते हुए युवाओं को इन सभी को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने की बात कहीं।
कार्यक्रम में समकालीन मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों और अभिनव अंतः विषय दृष्टिकोणों पर विचार-विमर्श करने के लिए 50 से अधिक राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख विशेषज्ञ, विद्वान और पेशेवर एक साथ आए। इस दौरान सम्मेलन के लिए 90 से अधिक रिसर्च पेपर प्राप्त हुए। सेमिनार में दो दिन के दौरान दो पैनल चर्चाएं और छह तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। अनिल कुमार राव ने अपने अनुभवों और वास्तविक जीवन के उदाहरणों के साथ सम्मेलन के विषय पर चर्चा की। इस मौके पर साइकोलॉजी विभाग की प्रो. डॉ. गायत्री रैना आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।