दिल्ली मेट्रो में युवक ने पी शराब, खाया अंडा; अब गिरफ्तारी के बाद शख्स ने खुद बताई मामले की सच्चाई
- अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने 23 मार्च को रात करीब 10 बजे वेलकम से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन जाते समय वीडियो रिकॉर्ड किया था।

हाल ही में दिल्ली मेट्रो ट्रेन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक ट्रेन के अंदर बैठकर शराब पीते और अंडा खाते हुए दिखाई दिया था। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन में उपद्रव फैलाने के आरोप में उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शख्स का नाम आकाश कुमार है जो कि 25 साल का है। वह दिल्ली के शाहदरा इलाके का रहने वाला है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी युवक का कहना है कि उसने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने और लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाया था, क्योंकि उस दिन वह ना तो मेट्रो में शराब पी रहा था और ना अंडे खा रहा था। वह सिर्फ ऐसा करने का नाटक कर रहा था।
इस बारे में जानकारी देते हुए बुधवार को एक अधिकारी ने बताया कि 8 अप्रैल को कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अमर देव से शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी के अनुसार शिकायत मिलने के बाद उस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने DMRC स्टाफ, CIS कर्मियों और हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ समन्वय किया और संदिग्ध की पहचान करने के लिए वीडियो को आंतरिक रूप से साझा किया।
अधिकारी ने बताया कि लगातार कोशिशों के बाद कुमार को बुराड़ी से ट्रैक कर लिया गया और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने 23 मार्च को रात करीब 10 बजे वेलकम से कड़कड़डूमा कोर्ट मेट्रो स्टेशन जाते समय वीडियो रिकॉर्ड किया था। उसने स्वीकार किया कि बोतल में सॉफ्ट ड्रिंक थी और उसने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह नाटक किया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ दिल्ली मेट्रो रेलवे (संचालन एवं रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।