manjinder sirsa claims Arvind Kejriwal in depression crores of rupees of Punjab people spending on his treatment डिप्रेशन में केजरीवाल, ठीक करने के लिए फूंके जा रहे पंजाब के करोड़ों रुपये; सिरसा का दावा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़manjinder sirsa claims Arvind Kejriwal in depression crores of rupees of Punjab people spending on his treatment

डिप्रेशन में केजरीवाल, ठीक करने के लिए फूंके जा रहे पंजाब के करोड़ों रुपये; सिरसा का दावा

  • दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने नया दावा किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त अरविंद केजरीवाल डिप्रेशन में चले गए हैं और उन्हें इससे बाहर लाने के लिए पंजाब के लोगों के करोड़ों रुपये फूंके जा रहे हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीTue, 1 April 2025 04:13 PM
share Share
Follow Us on
डिप्रेशन में केजरीवाल, ठीक करने के लिए फूंके जा रहे  पंजाब के करोड़ों रुपये; सिरसा का दावा

वीकेंड और ईद की छुट्टी के बाद आज दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। सीएम रेखा गुप्ता ने आज वायु प्रदूषण से संबंधित एक और कैग रिपोर्ट भी पेश कर दी। सदन में खूब हंगामा भी हुआ। इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने नया दावा किया। उन्होंने कहा कि इस वक्त अरविंद केजरीवाल डिप्रेशन में चले गए हैं और उन्हें इससे बाहर लाने के लिए पंजाब के लोगों के करोड़ों रुपये फूंके जा रहे हैं। उन्होंने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए कहा कि मुझे केजरीवाल के जानने वाले ने ये बात बताई है।

दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट और उसपर चर्चा के बीच आप नेताओं के वॉकआउट पर सिरसा तंज कस रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि मुझे अरविंद केजरीवाल के एक साथी ने बताया कि वो तो डिप्रेशन से ही बाहर नहीं आ पा रहे। सिरसा ने कहा कि मैं तो सुनकर चकित रह गया। केजरीवाल इतने डिप्रेशन में चले गए हैं कि उन्हें कभी तो पंजाब ले जाते हैं। वहां उन्हें बताते हैं कि नहीं आप सत्ता में हो,उन्हें बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बैठाते हैं,पुलिस चारों तरफ घुमाते हैं।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे बताया कि उन्हें इसके बाद पंदाब सरकार के हेलिकॉप्टर में बैठाते हैं, कुछ वैसे ही जैसे कोई स्कूल का बच्चा रोता था तो उसे खिलौना लाकर देते थे। सिरसा ने आगे बताया कि केजरीवाल को बताया जाता है कि आप घबराओ मत, आप सत्ता में हो। सिरसा ने कहा कि आप संयोजक इतना डिप्रेशन में चले गए हैं कि उन्हें सदमें से बाहर निकालने के लिए पंजाब के लोगों के करोड़ों रुपये बर्बाद हो रहे हैं।