MBA student dies by suicide in Ghaziabad And one drowns in Ganga Canal गाजियाबाद में MBA स्टूडेंट ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, परिजनों ने बताया किस वजह से था परेशान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़MBA student dies by suicide in Ghaziabad And one drowns in Ganga Canal

गाजियाबाद में MBA स्टूडेंट ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, परिजनों ने बताया किस वजह से था परेशान

  • हर्षित यह कहकर कमरे से निकला था कि वह बाथरूम में जा रहा है, लेकिन वहां जाने की बजाय वह बालकनी में गया और वहां से कूद गया। मृतक एंजेल जुपिटर सोसायटी में नौवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लेट में रहता था।

Sourabh Jain पीटीआई, गाजियाबादTue, 1 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
गाजियाबाद में MBA स्टूडेंट ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान, परिजनों ने बताया किस वजह से था परेशान

गाजियाबाद में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक घटना में एक एमबीए छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली, वहीं दूसरी घटना में गंगा नहर में डूबने से एक अन्य युवक की मौत हो गई। पहली घटना में इंदिरापुरम इलाके में रहने वाले एक MBA स्टूडेंट ने बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लेट से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम हर्षित त्यागी है और परिजनों ने बताया कि वह नशे की लत का शिकार था और साथ ही डिप्रेशन से भी गुजर रहा था। घटना के बाद उसकी मां पूनम त्यागी और चचेरा भाई हिमांशु वत्स उसे नोएडा के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हर्षित यह कहकर कमरे से निकला था कि वह बाथरूम में जा रहा है, लेकिन वहां जाने की बजाय वह बालकनी में गया और वहां से कूद गया। मृतक एंजेल जुपिटर सोसायटी में नौवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लेट में रहता था। पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और खुदकुशी के पीछे के कारणों का पता लाने की कोशिश की जा रही है।

मंगलवार को ही हुई एक अन्य घटना में मुरादनगर की गंगा नहर में नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान जयदीप सिंह (18) के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के बदरपुर इलाके का रहने वाला था। वह अपने बड़े भाई शिव कुमार (21) के साथ नहाने के लिए गाजियाबाद गया था, इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और बह गया।

वहां मौजूद निजी गोताखोरों की भरपूर कोशिशों के बाद भी उसका शव बरामद नहीं किया जा सका। जिसके बाद अधिकारियों ने जयदीप के शव को ढूंढने के लिए NDRF के बाढ़ बचाव दल से सम्पर्क करते हुए मदद मांगी, हालांकि इसके बाद भी देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था।