Namo Bharat app will provide metro-cab booking facility, will also suggest shortest route of plan journey नमो भारत ऐप से मिलेगी मेट्रो-कैब की सुविधा, यात्रा का छोटा रूट भी करेगा सजेस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Namo Bharat app will provide metro-cab booking facility, will also suggest shortest route of plan journey

नमो भारत ऐप से मिलेगी मेट्रो-कैब की सुविधा, यात्रा का छोटा रूट भी करेगा सजेस्ट

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को अगर दिल्ली में आकर मेट्रो से सफर करना है तो उन्हें बार-बार टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। नमो भारत मोबाइल ऐप के जरिये वे मेट्रो और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए कैब बुकिंग समेत पूरी यात्रा की प्लानिंग एक साथ ही कर सकेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
नमो भारत ऐप से मिलेगी मेट्रो-कैब की सुविधा, यात्रा का छोटा रूट भी करेगा सजेस्ट

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को अगर दिल्ली में आकर मेट्रो से सफर करना है तो उन्हें बार-बार टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। नमो भारत मोबाइल ऐप के जरिये वे मेट्रो और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए कैब बुकिंग समेत पूरी यात्रा की प्लानिंग एक साथ ही कर सकेंगे। इसके लिए एनसीआरटीसी ने नमो भारत ऐप में एक नया फीचर जर्नी प्लानर जोड़ दिया है।

एनसीआरटीसी के चीफ पीआरओ ने बताया कि यह नया फीचर एक स्टेशन से दूसरे के बीच के यात्रा के लिए सबसे छोटे रूट का सुझाव भी देगा। यात्री इससे सबसे तेज रूट की जानकारी लेने के साथ-साथ यात्रा का अनुमानित समय और सुझाए गए इंटरचेंज भी देख सकते हैं। मोबाइल ऐप में यह नया फीचर जुड़ जाने पर अब यात्रियों को दो अलग एप पर जाकर नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के लिए अलग-अलग टिकट बुक करने की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। वे नमो भारत ऐप पर ही पूरी यात्रा का अनुमानित किराया देखकर यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एक बार में ही पूरी यात्रा के किराए का भुगतान कर सकते हैं।

ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे नई सुविधा का : इस नई सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को नमो भारत ऐप के जर्नी प्लानर सेक्शन में जाना है और यात्रा के आरंभिक स्टेशन और गंतव्य स्टेशन का चयन करना है। इसके बाद ऐप पर नमो भारत और मेट्रो कनेक्शन के साथ एकीकृत मार्ग दिखाने लगेगा। इसे स्पष्ट रूप से समझने के लिए यात्री इंटरैक्टिव मैप भी देख सकते हैं। इसके बाद यात्री अपने विकल्पों में से पसंद का मार्ग चुनकर अपनी यात्रा की पुष्टि कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए, अगर किसी यात्री को गाजियाबाद से नोएडा सेक्टर-16 तक की यात्रा करनी है तो आरंभिक स्टेशन में गाजियाबाद लिखें और गंतव्य में नोएडा सेक्टर-16 दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल ऐप में गाजियाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत और वहां से इंटरचेंज कर ब्लू लाइन मेट्रो के माध्यम से नोएडा सेक्टर-16 तक की यात्रा का रूट मैप प्रदर्शित हो जाएगा।

भुगतान करने के बाद नमो भारत और मेट्रो के लिए दो अलग-अलग क्यूआर आधारित डिजिटल टिकट जनरेट हो जाएंगे। गंतव्य स्टेशन पर पहुंचकर लास्ट माइल तक की यात्रा के लिए यात्री नमो भारत ऐप में रैपिडो जैसे विकल्प चुनकर अपने लिए ऑटो या कैब भी बुक कर सकते हैं।

लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, पार्किंग स्टेटस का पता भी चल रहा

नमो भारत ऐप में लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और लाइव पार्किंग स्टेटस के फीचर को पहले ही शामिल किया जा चुका है। लाइव ट्रेन ट्रैकिंग फीचर यात्रियों को ट्रेन की वर्तमान स्थिति और आने के समय की जानकारी देता है। यह फीचर 30 मिनट की समयावधि के भीतर ट्रेन की स्थिति, दूरी, अगले स्टेशन और अनुमानित आगमन समय की जानकारी देता है। इसी तरह लाइव पार्किंग स्टेटस फीचर यात्रियों को वास्तविक समय में नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग की उपलब्धता की जानकारी देता है।